Sudarshan Today
sarni

आज सांसद-विधायक करेंगे श्री मठारदेव बाबा के मेले का उद्घाटन, अध्यक्ष- सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा

मेला स्थल पर सभी तैयारियां पूरी, सुबह 10 बजे हवन-पूजन व ध्वजारोहण के साथ होगा मेले का शुभारंभ

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

श्री श्री 1008 मठारदेव बाबा के मेले का शुभारंभ गुरुवार 12 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षदगण व अन्य अतिथि उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर हवन-पूजन, महाआरती व ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह 11.30 बजे फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारभ होगा। नगर पालिका परिषद ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने तैयारियों का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों की एक बैठक नपा सभाकक्ष में हुई।

नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में बुधवार 11 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक हुई। सौंपे गए दायित्वों की जानकारी उन्हें दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं टीम भावना के साथ मेले का कार्य करना है। उन्होंने कहा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर हर बार नपा की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की जाती है इसे बरकरार रखना है। इसके बाद सभी मेला स्थल पर पहुंचे। यहां तैयारियों का जायजा लिया। बिजली के कनेक्शन नहीं होने को लेकर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने एई टॉउन से तत्काल कनेक्शन करने को कहा। इस मौके पर टीआई रत्नाकर हिंगवे, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, भाजपा नेता कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, प्रकाश डेहरिया, प्रकाश शिवहरे, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, राजस्व उपनिरीक्षक हितेश शाक्य, विनायक बागडे, केएल सोनारे. दिलीप भालेराव, गुरुस्वामी एरूलू, महेश शर्मा, सुनील सहारे, श्रीपत काटोलकर, जीवन बोहित समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सीके मेश्राम ने सभी श्रद्धालुओं से मेला उद्घाटन अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Related posts

रैली निकालकर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Ravi Sahu

“मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक नई समय सारणी 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा जोखिम, नई समय सारणी जारी”

Ravi Sahu

बाघ के पगमार्क मिले हैं दहशत में ना आए सतर्क रहे लोग  वन विभाग कुछ दिन सुबह-शाम टहलने ना जाए वन लोग विभाग ने दी हिदायत

Ravi Sahu

जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, पेसा एक्ट की जानकारी दी

Ravi Sahu

विधायक ने 1 करोड़ से ज्यादा के निमार्ण कार्यों का किया भूमिपूजन, फुटबाल ग्राउंड में मंगल भवन का लोकार्पण

Ravi Sahu

कोल नगरी में बिखरेगी लोकरंग की छटा दो दिवसीय कजरी महोत्सव आज से

Ravi Sahu

Leave a Comment