Sudarshan Today
ganjbasoda

75 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश श्रीवास्तव

नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा अभी तक की बड़ी कार्यवाही

स्थानीय पुलिस ने 750000 रुपये कीमत की 75 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों में महेंद्र पुत्र रामकिशन यादव आयु 35 वर्ष, इरशाद अहमद पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 29 वर्ष निवासी छीपा बरोड़ जिला बारा राजस्थान, कदीर खां पिता मियांजान उम्र 33 वर्ष निवासी बस स्टैंड लटेरी, नितेश उर्फ नानू पिता राधेलाल दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी पुराना धर्मकांटा शिव मंदिर के पास गंजबासौदा शामिल है। गंजबासौदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस थाने में पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने पुलिस बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान 75 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गय साथ ही गंजबासौदा में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले लोगों के ठिकानों पर भी पुलिस पहुंची और तलाशी लेकर ब्राउन शुगर जप्त की। शुरुआत साहू ढाबा के पास विदिशा रोड पर एक व्यक्ति ब्राउन शुगर का नशा कर रहा है ऐसी जानकारी पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया इसी तरह मुखबिर की सूचना पर अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा।इसी प्रकार सूचना पर कि ग्राम छीपा बरोड़ जिला बारा राजस्थान से ब्राउन शुगर बेचने के लिये बासौदा में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ अलग अलग स्थानों पर होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर स्थानीय निवासी नीतेश उर्फ नानू दुबे को ब्राउन शुगर 15.09 ग्राम कीमती 1,50,000 रुपये की जप्त की गई तथा मुखबिर सूचना पर लटेरी निवासी कदीर खाँ पिता मियांजान खाँ के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 1,00,000 रुपये तथा ग्राम छीपा बरोड़ जिला बारा राजस्थान निवासी इरसाद अहमद पिता मोहम्मद अश्फाक के कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 5,00,000 रुपये की जप्त की गई। इस प्रकार सभी आरोपियों से कुल 75 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 7,50,000 रुपये की जप्त की गई। पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसमें स्थानीय पीने वाले, स्थानीय विक्रेता एवं स्थानीय विक्रेताओं को बाहर से सप्लाई करने वाले लोगों सहित पूरी श्रंखला का खुलासा किया गया। उपरोक्त कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को उचित इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।

Related posts

बासौदा बचाओ शराब की दुकान हटाओ – रहवासी

Ravi Sahu

पटाखे जैसी तेज आवाज पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की जैन मुनि संघ की भव्य अगवानी

Ravi Sahu

विधायक ने किया नवीन कृषि उपज मंडी का भ्रमण

Ravi Sahu

जनता के बीच आशीर्वाद लेने आज आ रहे हैं जननायक – मधुलिका अग्रवाल

Ravi Sahu

होली के रंग, मामा के संग थीम पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में जमकर उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

Leave a Comment