Sudarshan Today
ganjbasoda

60 फीट चौड़ी नजर आने लगी है पाराशरी नदी

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश श्रीवास्तव

नगर विकास में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणकारियों को बक्शा नहीं जायेगा – एसडीएम 

नगर पालिका परिषद द्वारा जन सहयोग से कराए जा रहे पाराशरी नदी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के तहत वेदनखेड़ी पुल पर तकरीबन 60 फीट चौड़ी हो चुकी है। शुक्रवार को इस अभियान के 13 वें दिन दो जेसीबी मशीन एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्राली से नदी का गहरीकरण कार्य कराया गया। इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम विजय राय, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, तहसीलदार मनीष जायसवाल, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर वेदनखेड़ी पहुंचे।पाराशरी गहरीकरण कार्य में जन सहयोग भी मिल रहा है। शुक्रवार के दिन अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप द्वारा 25000 रू की राशि सौंपी गई। वही सहयोग के रूप में नागरिक सेवा समिति ने 25000 रूपए, पूर्व विधायक रघुशंशी द्वारा 11000 रुपए, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना द्वारा 5100 रुपए, मैरिज गार्डन एसोसिएशन द्वारा 11000 रुपए, बासौदा प्रेस क्लब ने 5100 रुपए और राकेश खंडेलवाल ने 5100 रुपए की सहयोग राशि सौंपी जा चुकी हैं।नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि एक-दो दिन में त्योंदा रोड स्थित पलोड़ पेट्रोल पंप के पास से निकली पारासरी नदी के गहरीकरण का काम भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्राली की मदद ली जाएगी। इस कार्य में पंच तत्व संस्था के सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग के साथ-साथ समय भी दिया जा रहा है। हम सभी का प्रयास पाराशरी नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने का है। जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। ज्ञात हो कि 20 मई को नपा द्वारा पाराशरी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। तब से निरंतर पाराशरी का स्वरूप बदलने का प्रयास जारी है। अभी तक किए गए कार्य के तहत पाराशरी काफी चौड़ी दिखने लगी है। बरसात के आने तक यह कार्य जारी रहेगा।एसडीएम ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण शुक्रवार के दिन एसडीएम विजय राय ने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान त्योंदा रोड पर पुलिस प्रशासन और नपा अमले के साथ उन्होंने सड़क के दोनों ओर खींची गई लक्ष्मण रेखा के बाहर आ रहे दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई की। इस कार्रवाई को देखकर बाकी के दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वतः ही हटाना चालू कर दिया। कुछ एक व्यापारियों ने अपना विरोध जताया तो उन्होंने फटकार लगाकर उन्हें ठीक कर दिया। एसडीएम श्री राय का कहना था कि नगर विकास में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगा – भूपेन्द्र सिंह दांगी क्षत्रिय संघ के स्वागत समारोह को पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया संबोधित

Ravi Sahu

महाप्रसाद का भोग लेकर पुरी से रवाना हुए महाप्रभु जगन्नाथ, साक्षी गोपाल पर लिया विश्राम

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू

Ravi Sahu

वेदांत आश्रम में हुआ अन्नकूट का आयोजन

Ravi Sahu

निमंत्रण देकर नौलखी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का किया आग्रह

Ravi Sahu

हमले के आरोपियों को तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास, पांच पांच हजार रुपए का अर्थदंड

Ravi Sahu

Leave a Comment