Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण – उन्नयन में तेज़ी लाए : स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी 

 

भोपाल 29 मई 2023/

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के निर्माण एवं उन्नयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी सोमवार को मंत्रालय में शहरी क्षेत्र में स्वीकृत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के निर्माण एवं उन्नयन कार्य की समीक्षा कर रहे थे । प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 783 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक है । प्रदेश के 16 नगर निगम है जिनमे प्रमुखतः से सर्वाधिक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक की स्वीकृति प्राप्त हैं ।

स्वीकृत संजीवनी क्लिनिक में 172 स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन और 611 नवीन संस्थाओं का निर्माण किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक एवं पॉली क्लीनिक के निर्माण कार्य की राज्य स्तर से समय समय पर नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जिन जिलो में निर्धारित समय पर सभी संस्थाएं क्रियाशील नहीं करने पर इन जिलों की संस्थाओं को अन्य जिलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। भोपाल एवं रीवा जिलों की प्रगति कम होने के कारण इन जिलों के नगर निगम एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को राज्य स्तर पर बुलाया जाकर पृथक से समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में NIC के माध्यम से 16 नगर निगम जिलों के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खांडे, मिशन संचालक श्रीमती प्रियंका दास समेत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं अपर आयुक्त एवं जिला स्तर से नगर निगम कमिश्नर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का स्वागत भ्याना में

Ravi Sahu

विद्यालय की वैन खड़ी कार से टकराई हादसे में दो छात्र हुए घायल

Ravi Sahu

अयोध्या में श्री राम जन्म स्थान पर स्थापित होंगे विशाल नर्वदेश्वर शिवलिंग

Ravi Sahu

आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम

Ravi Sahu

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

35 जोड़ो का हुआ सामुहिक विवाह

Ravi Sahu

Leave a Comment