Sudarshan Today
JHANSI

छात्र ललकार सम्मेलन का बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन विशिष्ट अतिथि रहे समाजसेवी संदीप सरावगी

छात्र और राष्ट्रहित में समर्पित है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: डॉ: संदीप सरावगी

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी पूरे देशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रहा है उसी श्रृंखला में कानपुर प्रान्त के झांसी महानगर में छात्र ललकार सम्मेलन का बुंदेलखंड महाविद्यालय में भव्य आयोजन हुआ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए सैकड़ों विधार्थियों ने छात्र सम्मेलन में प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि डॉ.बाबूलाल तिवारी जी ने संबोधित करते हुए बताया कि विधार्थी परिषद कोई राजनैतिक दल नही है यह केवल विधार्थियों का संघ है जिसमें विधार्थी शिक्षा के साथ साथ सामाजिक जीवन में सहभागिता करना सीखते हैं और अभाविप युवा तरुणाई में नेतृत्व गुण विकसित करने का स्थान है , विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप सरावगी जी ने संबोधित करते हुए बताया विधार्थी परिषद विद्यार्थियों की समस्याओं को समाधान करने के लिए बना है विधार्थी परिषद का एक एक कार्यकर्ता संस्कारों से बंधा रहता है, एकमात्र विधार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है जो पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को साकार कर रहा है, विधार्थी परिषद ही सर्वांगीण विकास का केंद्र है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनेन्द्र सिंह गौर जी ने कहा हर वर्ष छात्र सम्मेलन कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं को जोड़कर राष्ट्रनिर्माण में उनकी सहभागिता कराना , क्योंकि विधार्थी परिषद कहता है छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, मुख्य वक्ता उदय राजपूत जी ने कहा कि विधार्थी परिषद अपने रचना काल से ही राष्ट्र के लिए अग्रसर भूमिका में रहता है 370 धारा को हटवाकर लाल चौक पर तिरंगा फहराने का कार्य विधार्थी परिषद ने किया प्रान्त एस.एफ.डी प्रमुख श्रीहरि जी ने संबोधित करते हुए कहा भारत की संस्कृति सभी संस्कृतियों की जननी है और हमारी विरासत हमारी संस्कृति करोड़ों वर्षों से एक अटल पहचान है हमें गर्व है कि हम भारतवासी हैं विधार्थी परिषद राष्ट्रपुनर्निर्माण का कार्य कर भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर है , प्रान्त सह मंत्री शिवा राजे बुंदेला जी ने कहा कि विधार्थी परिषद स्वावलंबी भारत को साकार करते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बना रहा है इसलिए विधार्थी परिषद अपने अलग-अलग आयाम चलाता है, महानगर मंत्री हर्ष कुशवाहा ने विधार्थियों को अभाविप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्र एकता का संदेश दिया जिला संयोजिका सुष्मिता जी ने संचालन किया अंत में जिला सह संयोजक हर्ष जैन जी ने सभी युवा तरुणाई और अतिथियों का आभार व्यक्त किया इसके बाद छात्र ललकार यात्रा बुंदेलखंड महाविद्यालय से आरंभ हुई युवाओं ने पूरे जोश के साथ यात्रा में मां भारती के नारों के उद्घोष करें जो छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति को प्रदर्शित कर रहे थे यात्रा का रानी लक्ष्मीबाई पार्क में समापन हुआ इस छात्र ललकार सम्मेलन में प्रांत उपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा जी,विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह राणा जी, जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित जी, बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य एस.के राय जी, रामकृष्ण निरंजन जी, प्रदुम्न दुबे जी, वर्षा मिश्रा जी,पूजा विश्वकर्मा जी, आकांक्षा जी, शिवानी यादव जी, माधुरी यादव जी, शिवम श्रीवास्तव जी, हर्षित तिवारी जी,मयंक दुबे जी, शिवम राठौर जी, संकल्प कुशवाहा जी,रूदांक रावत जी, अर्जुन यादव जी, राहुल जोशी जी,तेजस जी,मनीष तिवारी जी,शिवम कुशवाहा जी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दीनदयाल सभागार में आयोजित होगी नॉर्थन इंडिया की सबसे बड़ी मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

Ravi Sahu

भगवान जगन्नाथ स्वामी शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं साहू राठौर जनजागृति अधिकार रथ यात्रा का बरुआसागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

झांसी बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम

Ravi Sahu

असम की पांडुलिपि चित्रकला: रूप, रस और विचार डॉ. राजकुमार पांडेय देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय 

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बरूआसागर झाँसी में किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment