Sudarshan Today
bhayana

हर दिन 6 से 7 गांव पहुंचेगी विकास यात्रा ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों व अफसरों से कह सकेंगे मन की बात

भ्याना— जिलेभर में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं। जिसमें विधानसभा सारंगपुर के क्षेत्रों में एक जागरुकता रथ रवाना किए गए। विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना है। ताकि लोगों को पता लग सके कि उनके लिए सरकार क्या-कया प्रयास कर रही है।सरकार के विकास और जनकल्याण के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 05 फरवरी से विकास यात्रा आयोजित की जा रही है। इन यात्राओं के माध्यम से विभिन्न योजनाएं और उपलब्धियां नागरिकों के बीच पहुंचें, विकास यात्रा इस दौरान जनपद पंचायत सारंगपुर के ग्राम भ्याना पहुंची।क्षेत्र के विधायक कुंवर कोठार ने ग्रामीणों को शासन की कहीं योजनाएं बताई। विकास यात्रा के दौरान विधायक कुंवर कोठार ने शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भ्याना का भी निरीक्षण किया वही छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी। जनपद सदस्य शहीद मंसूरी के द्वारा मांग पत्र दिया गया। ग्राम भ्याना में आंगनवाड़ी भवन, ग्राम के मुख्य मार्ग पर नाली बनाने, भ्याना से सेमली रोड, भ्याना से दयाखेड़ी रोड, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में सिद्धनाथ भिलाला को स्थाई चौकीदार रखने, आवास कॉलोनी में हेडपंप लगाने, ग्राम भ्याना में नवीन गौशाला, सामूहिक भवन हरिजन मोहल्ले में, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भ्याना की बाल बाउंड्री 3 फीट ऊंचाई बढ़ाने, भ्याना में पुलिस चौकी खोलने,
को लेकर क्षेत्र के विधायक कुंवर कोठार और सारंगपुर जनपद पंचायत सीईओ डी एन पटेल को मांग पत्र दिया कार्यक्रम में पूर्व विधायक गौतम टेटवाल सारंगपुर जनपद अध्यक्ष देव नागर संडावता मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर जनपद जिला पंचायत सदस्य रामलाल खटक सदस्य शहीद भाई मंसूरी भ्याना के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र गुप्ता मंडल महामंत्री भगवान सिंह गुर्जर युवा मोर्चा जिला सहा मीडिया प्रभारी पवन पाटीदार युवा नेता सिद्धनाथ वर्मा मनोज सिंह उमठ देवीलाल कुशवाह दीपक गोस्वामी जनपद पंचायत अध्यक्ष पिए गोकुल पालीवाल मोबीन भाई मोहन सेन सुरेश सेन साबिर भाई सद्दाम भाई रामबाबू बैरागी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामबाबू आर्य कमल तंवर मनोज अनिल राठौर और ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

धाम धूम से मनाया श्री दांगी का जन्मदिन

Ravi Sahu

बूथ विस्तारक योजना अभियान:बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

Ravi Sahu

गांव में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था पर लगा ग्रहण

Ravi Sahu

बजट 2023 पर क्या बोले विपक्षी दलों के नेता, विपक्ष को कैसा लगा ये बजट

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुमका में भूमि पूजन*

Ravi Sahu

विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत भ्याना अनियमितताओं की शिकायत

Ravi Sahu

Leave a Comment