Sudarshan Today
rajgarh

कैंसर दिवस पर रैली निकालकर किया जागरूक।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

निर्विन्ध्या कॉलेज के छात्रों ने नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली रैली विधायक व सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी।

राजगढ़। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को पूरे विश्व में इस दिन को कैंसर दिवस के रूप में मनाते हुए कई प्रकार के जागरूकता अभियान व सेमिनार के साथ ही नुक्कड़ नाटक किए जाते हैं। इसी कड़ी में ब्यावरा में संचालित हो रहे हैं निर्विन्ध्या महाविद्यालय में हर बार जहां ब्यावरा नगर में कैंसर के प्रति जागरूकता रैली निकाली जाती थी, उस रैली को इस बार जिला हेड क्वार्टर पर निकाला गया जिसे राजगढ़ विधायक बापु सिंह तंवर व सीएमएचओ दीपक पीप्पल ने हरी झंडी दिखाकर राजगढ़ के मंगल भवन परिसर से रवाना किया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुराने बस स्टैंड पर पहुंची जहां इसका समापन हुआ।

जागरूकता की तख्तियां हाथ में लेकर निकले छात्र-छात्राएं

निरविंध्या महाविद्यालय ब्यावरा के छात्र छात्राओं ने राजगढ़ नगर में जो रैली निकाली उस में कैंसर के प्रति जागरूकता कि कई तख्तियां हाथ में लेकर जिस पर स्पष्ट लिखा हुआ था कि नशा ही कैंसर का सबसे बड़ा कारण है,वही तंबाकू का सेवन भी कैंसर को बढ़ावा देता है। इसी के साथ कई प्रकार की स्लोगन की तख्तियां हाथ में लेते हुए राजगढ़ के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली पुरानी बस स्टैंड पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

Related posts

दिशा बोध शिविर में बच्चों ने जानी पुलिस थाना एवं डाकघर की कार्यवाही।

Ravi Sahu

समय सीमा का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे, कानून से उपर कोई नहीं ! मंत्री श्री पंवार पुलिस जनसंवाद में राज्यमंत्री ने सीधे शब्दों में अधिकारियों को दी चेतावनी, जनता परेशान नहीं होना चाहिए,,

Ravi Sahu

10 से 15 जनवरी तक मनेगा महिला सशक्तिकरण सप्ताह। मुख्यमंत्री  डॉ. यादव आज करेंगे लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ अंतरित।

Ravi Sahu

विकास यात्रा में पहले दिन ही दिखाई दी कमियां।

Ravi Sahu

प्रदेश में एमकेपीएमयू का सर्वश्रेष्ठ काम: श्री राजोरिया को प्रदेश मेें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

Ravi Sahu

म.प्र संविदा कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थनदो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 20वें दिन भी जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment