Sudarshan Today
khargon

भीकनगाव खाद्य पदार्थ में मिलावट व घी का नमूना अमानक निकलने,पर कारोबारकर्ता पर हुई एफआईआर

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशों पर 09 अगस्त को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने भीकनगांव की न्यू ईजी किराना गुलमोहर मार्केट के गोडाउन व फर्म का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने खाद्य अधिकारी की शंका के आधार पर टीम ने खाद्य पदार्थ, घी, नमकीन, गुड, सोयाबीन सहित कुल खाद्य पदार्थों के 6 नमूने लिए गए थे जिन्हे जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेजे गए थे। प्रयोगशाला में खाद्य नमूनों की जांच के पश्चात घी का नमूना अमानक स्तर का पाया गया। साथ ही सोयाबीन तेल लूज के नमूने को खुला बेचने पर भी रोक लगाई है। कारोबारकर्ता ताहेर पिता इस्लाम अली भीकनगावं द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों का भंडारण एवं विक्रय कर आमजन के साथ छलपूर्वक अवैध लाभ अर्जित कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। नमूना अवमानक स्तर पर निकलने व खाद्य पदार्थों में मिलवाटी करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भीकनगांव श्री रेवाराम सोलंकी ने शनिवार को कारोबारकर्ता ताहेर पिता इस्लाम अली के विरूद्ध थाना भीकनगांव में एफआईआर दर्ज कराई है। कारोबारकर्ता के गोडाउन से खाद्य नमूने अमानक निकलने व मिलावटी खाद्य पदार्थों का क्रय विक्रय करने पर थाना भीकनगांव में भादवि 1860 की धारा 420, 272 तथा 273 की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

Related posts

खरगोन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी जुलूस की तैयारी का जायजा लिया

Ravi Sahu

65 गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी, अब पंचायतें करा सकेगी विकास कार्य

Ravi Sahu

खरगोन नवनिर्वाचित सदस्य जनता के हितों में काम करे- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार

Ravi Sahu

मतदाता साक्षरता क्लब के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Ravi Sahu

पैगम्बर ए इस्लाम – मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर नूपुर शर्मा पर एफ,आई,आर की मांग।

Ravi Sahu

अल्पसंख्य मंत्रालय के खिलाफ आक्रोश

Ravi Sahu

Leave a Comment