Sudarshan Today
rajgarh

इंडियन डिफेंस एकेडमी के स्थापना दिवस पर हुवे आयोजन।

देवराज चौहान राजगढ़

राजगढ़। आर्मी की तैयारियों को लेकर पहले जिले के बच्चे उज्जैन तैयारी करने पहुंचते थे। इस प्रकार की तैयारी को लेकर कोई कोचिंग जिले में नहीं हुआ करती थी। लेकिन पिछले ही साल से आज तक जिले में करीब तीन से पांच एकेडमी जिले में संचालित हो रही है इसको लेकर इंडियन डिफेंस एकेडमी ने शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस मनाया जिसमें एकैडमी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से मंचासीन अतिथियों का इंडियन आर्मी के प्रति ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने छात्र छात्राओं को सफलता के प्रति समर्पित भाव से निरंतर प्रयास करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा आप की लगन और आपकी मेहनत ही आप को आगे लेकर जाएगी। वही जीतने वाला व्यक्ति कुछ भी अलग नहीं करता है वह सिर्फ हारने वाले व्यक्ति से थोड़ा ज्यादा सफलता के लिए प्रयास करता है जबकि दोनों में हार जीत के समय कुछ ही कदमों कदमों का फासला रहता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रए राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने छात्रों को उनकी तैयारियों में लगने वाली हर प्रकार की सुविधा नगर में देने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि 18 से 24 की उम्र में हम जिस भी लक्ष्य को तय कर लेते हैं अगर उसके प्रति समर्पित होकर काम करें तो सफलता मिलकर ही रहती है। कार्यक्रम में पहुंचे मार्तंड सिंह सोलंकी ने छात्र छात्राओं का ध्यान आकर्षित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया व कहानियों के माध्यम से उन्हें आर्मी की बेहतर तैयारियों के नुक्से बताएं इसी के साथ राजगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि फूल सिंह तंवर ने कहा कि हमारे समय में यह सुविधाएं नहीं थी इस कारण हमें राजनीति का रुख करना पड़ा हमारी भी इच्छा थी कि हम देश की सेवा में अपना योगदान दें। आपको मौका मिला है तो लगन लगाकर तैयारियां कीजिए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश खरें ,पार्षद मोहित तंवर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जगमोहन वर्मा सहित एकेडमी के स्टाफ सहित तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

संत व सनातन समाज की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ नरसिंहगढ़ तहसील का अक्षत कलश पूजन एवं वितरण कार्यक्रम।

Ravi Sahu

पेंशन बहाली महाकुंभ उज्जैन की तैयारी को लेकर हुई बैठक।

Ravi Sahu

विधायक ने की नगरीय प्रशासन आयुक्त से मुलाकात।

Ravi Sahu

शिविर में 360 दिव्यांगजनों का हुवा पंजीयन।

Ravi Sahu

एजे पावर को हराकर सीएसके ने जीता फाइनल मैच।

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया विभिन्‍न शालाओं का भ्रमण।

Ravi Sahu

Leave a Comment