Sudarshan Today
पचोर

जनभागीदारी अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में युवा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

 

स्थानीय वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को म.प्र. युवा नीति के निर्माण में जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष रत्नेश वर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर तक निकाली जाकर पुनः महाविद्यालय में आकर रैली का समापन किया गया। रैली में संस्था प्राचार्य प्रो.आर.के.गुप्ता सहित समस्त स्टॉफ द्वारा छात्र- छात्राओं के साथ सहभागीता की गई । छात्रों द्वारा भी अनुशासित होकर रैली को विधिवत रूप से संपन्न किया गया। रैली में समस्त स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे। साथ ही 27 दिसंबर को विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी छात्र-छात्राओं के सुझाव भी युवा नीति के संदर्भ में प्राप्त किये जायेंगे। रैली मे युवा नीति प्रभारी प्रो. दिनेशचंद्र भूरिया, एन.एस.एस. प्रभारी प्रो.श्रीराम जटिया एवं रेडक्रास एवं रेडरिबन प्रभारी मुकेश यादव द्वारा प्रमुख रूप से विद्यार्थियों को युवा नीति हेतु जागरूक रहने का संदेश दिया।

Related posts

बख्शी निवास पर कायस्थ समाज करेगा कलम दवात की पूजन

Ravi Sahu

रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस।

Ravi Sahu

जल्दी उठना जल्दी सोना सात्विक भोजन करना देवी प्रवृत्ति है-ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी

Ravi Sahu

श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की -पंडित धर्म ध्वजाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

खाटू श्याम भजन संध्या में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Ravi Sahu

महाविद्यालय में ‘‘सुशासन दिवस मनाया’’

Ravi Sahu

Leave a Comment