Sudarshan Today
मध्य प्रदेशमुरैना

आज जिले के ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमान अंकित अष्ठाना जी एवं ऊर्जावान जिला पंचायत सीईओ आदरणीय डॉ इच्छित गढ़पाले साहब के साथ सबलगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत अनघोरा, मड़ेवा,जोरगड़ी, एवं टैटरा पंचायत का भृमण किया स्थानीय जन समस्याओं से श्रीमान को अवगत कराया साथ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए लोगो को मुरैना जाना पड़ता है बहुत परेशानी होती है

इसलिए एक सबलगढ़ में ही केम्प लगे ऐशा श्रीमान कलेक्टर महोदय से आग्रह किया जिसपर कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल सीएमएचओ मुरैना को अगले शुक्रवार को सबलगढ़ में कैंप लगाने के निर्देश दिए साथ ग्राम पंचायतों में नलजल के कामों में लापरवाही की जा रही है उस ओर भी श्रीमान का ध्यान आकर्षित किया  एवं रोड पुलिया जैसी समस्याओं से भी श्रीमान को अवगत कराया,जिस पर श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा कार्यवाही का पूर्ण आस्वासन दिया गया।साथ मे सबलगढ़ एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी जी,जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा जी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।।।

आपका:- सौरब सिकरवार

जनसेवक भाजपा विधानसभा क्षेत्र सबलगढ़।।।आज जिले के ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमान अंकित अष्ठाना जी एवं ऊर्जावान जिला पंचायत सीईओ आदरणीय डॉ इच्छित गढ़पाले साहब के साथ सबलगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत अनघोरा, मड़ेवा,जोरगड़ी, एवं टैटरा पंचायत का भृमण किया स्थानीय जन समस्याओं से श्रीमान को अवगत कराया साथ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए लोगो को मुरैना जाना पड़ता है बहुत परेशानी होती है इसलिए एक सबलगढ़ में ही केम्प लगे ऐशा श्रीमान कलेक्टर महोदय से आग्रह किया जिसपर कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल सीएमएचओ मुरैना को अगले शुक्रवार को सबलगढ़ में कैंप लगाने के निर्देश दिए साथ ग्राम पंचायतों में नलजल के कामों में लापरवाही की जा रही है उस ओर भी श्रीमान का ध्यान आकर्षित किया एवं रोड पुलिया जैसी समस्याओं से भी श्रीमान को अवगत कराया,जिस पर श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा कार्यवाही का पूर्ण आस्वासन दिया गया।साथ मे सबलगढ़ एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी जी,जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा जी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।।।
आपका:- सौरब सिकरवार
जनसेवक भाजपा विधानसभा क्षेत्र सबलगढ़।।।

Related posts

शासकीय महाविद्यालय में 15-दिवसीय योग शिविर

Ravi Sahu

सांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुरातत्व स्मारकों को देखा, कर रहे शोध

asmitakushwaha

भगवान का दर्जा रखने वाले डाक्टर जब मानवता भूल कर रुपयों का अत्यधिक लालच करने लगते है तो “रुपया” धरती के इस भगवान को हैवान बना देता है ? फिर आए दिन डाक्टरों के लालच की भेट कई असहाय चढ़ जाते हैं ,

Ravi Sahu

बस दुर्घटना में घायलों का होगा समुचित इलाज मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

Ravi Sahu

*हाई स्कूल में आयोजित हुआ बाल दिवस का कार्यक्रम*

Ravi Sahu

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

Ravi Sahu

Leave a Comment