Sudarshan Today
सिरोंज

पीओएस में सर्वर की समस्या नहीं हो रही खत्म, राशन के लिए परेशान हो रहे उपभोक्ता

 

 

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

 

*सिरोंज।* शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकानों में सर्वर की समस्या समाप्त नहीं हो रही है। राशन के लिए उपभोक्ताओं को घंटों परेशान होना पड़ रहा है। पीओएस मशीन में सर्वर की वजह से थंब नहीं लग रहा है। लगभग दो माह से सर्वर की यही स्थिति है। इसके बाद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो सका है।

वही राशन दुकान से राशन लेने वाले उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। पूरे क्षेत्र की राशन दुकानों में यही हाल है। राशन के लिए उपभोक्ता काम धंधा छोड़कर जाते हैं। राशन नहीं मिलने से दुकानों पर ही घंटों बैठना पड़ता है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हो रही है। कई गांव में राशन दुकान नहीं होने से उपभोक्ताओं को दूसरे गांव में राशन लेने जाना पड़ता है और फिर बैरंग ही वापस आना पड़ता है। वही इस सर्वर की समस्या को लेकर शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के सैल्समैनों द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या बताई थी। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। वही हर दिन राषन दुकान पर उपभोक्ता राषन लेने पहुच रहा है और घंटो खड़े रहने के बाद भी राषन नही मिलने से उपभोक्ता परेषान हो रहा है। देवेन्द्र प्रजापति ने बताया कि राशन के लिए काम धंधे छोड़कर आना पड़ता है। वही यहा आने के कारण न तो काम हो पाता है और न राशन मिल पाता है। ग्रामीणों ने राशन वितरण में आ रही परेशानी के निराकरण की मांग की है।

Related posts

ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी आक्रोश, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारे

Ravi Sahu

मतदान दलों ने देर रात्रि तक जमा की मत पेटियां , कई केन्द्रो पर रात्रि 12 बजे के बाद तक चलती रही मतगणना

Ravi Sahu

भीम आर्मी की ब्लॉक स्तरीय कार्यकरिणी का हुआ गठन

Ravi Sahu

मदन मोहन मंदिर में मनाई गई निर्जला एकादशी

Ravi Sahu

अनुपयोगी चीजों का उपयोग कर किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

सर्व ब्राह्मण महापंचायत ने सिरोंज को जिला बनाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment