Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

चाय से ज्यादा प्याली गरम आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है मनीष बाथम का खेल

 

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

सिवनी जिला जो कि भ्रष्टाचार की मंडी बनता जा रहा है समय-समय पर लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला सिवनी परिवहन कार्यालय मैं भी एक शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है जो कि आजकल जन चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है अपने आप को आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम का बहुत ही ज्यादा करीबी बताता है और सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कोई भी फाइल मनीष बाथम के पास जाए बगैर आगे नहीं बढ़ती और ना ही महीनों काम होते और इसके चलते यह व्यक्ति सिवनी जिले की गरीब मोटर मालिकों से भारी उगाई करता है जैसे खटमल इंसान का खून चूसता है इसी तरीके से मनीष बाथम गरीब मोटर मालिकों का खून चूस कर माल काट रहा है  और अपनी जेबे मोटी कर रहा है आम लोगो में चर्चा का विषय है की देवेश बाथम की नाक के नीचे यह शख्स इतना भारी भ्रष्टाचार कर रहा है और इसकी भनक तक देवेश बाथम को नहीं है और इस शख्स के बारे में पूछने पर देवेश बाथम बार-बार यही कहते हैं कि मैं उसको नही जानता जिससे कि चर्चाएं का विषय यह भी बना हुआ हैं कि कहीं ना कहीं देवेश बाथम की भूमिका भी संदिग्ध है

 

जिन बुलंद हौसलों के साथ मनीष बाथम ऐसे बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम दे रहा है तो कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है की उसे किसी बड़े अधिकारी या सफेदपोश लोगों का संरक्षण और वरदहस्त प्राप्त है जैसे एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई देती है कि चाय से ज्यादा प्याली गर्म है

*चाय से ज्यादा प्याली गरम आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है मनीष बाथम का खेल*

*मामला जिला परिवहन कार्यालय का*

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

सिवनी जिला जो कि भ्रष्टाचार की मंडी बनता जा रहा है समय-समय पर लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला सिवनी परिवहन कार्यालय मैं भी एक शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है जो कि आजकल जन चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है अपने आप को आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम का बहुत ही ज्यादा करीबी बताता है और सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कोई भी फाइल मनीष बाथम के पास जाए बगैर आगे नहीं बढ़ती और ना ही महीनों काम होते और इसके चलते यह व्यक्ति सिवनी जिले की गरीब मोटर मालिकों से भारी उगाई करता है जैसे खटमल इंसान का खून चूसता है इसी तरीके से मनीष बाथम गरीब मोटर मालिकों का खून चूस कर माल काट रहा है और अपनी जेबे मोटी कर रहा है आम लोगो में चर्चा का विषय है की देवेश बाथम की नाक के नीचे यह शख्स इतना भारी भ्रष्टाचार कर रहा है और इसकी भनक तक देवेश बाथम को नहीं है और इस शख्स के बारे में पूछने पर देवेश बाथम बार-बार यही कहते हैं कि मैं उसको नही जानता जिससे कि चर्चाएं का विषय यह भी बना हुआ हैं कि कहीं ना कहीं देवेश बाथम की भूमिका भी संदिग्ध है

जिन बुलंद हौसलों के साथ मनीष बाथम ऐसे बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम दे रहा है तो कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है की उसे किसी बड़े अधिकारी या सफेदपोश लोगों का संरक्षण और वरदहस्त प्राप्त है जैसे एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई देती है कि चाय से ज्यादा प्याली गर्म है

Related posts

खरगोन कलेक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई हुई सार्थक एसडीएम ने सुनवाई के बाद शासकीय भूमि से हटाए अवैध अतिक्रमण

Ravi Sahu

खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में जनचेतना अभियान के तहत मानव दुर्व्यवहारकी रोकथाम के लिए आयोजनकिया

Ravi Sahu

रेत का हो रहा है अवैध उत्खनन: माइनिंग अफसर बने खामोश जहां मर्जी पड़े खोद रहे रेत, सत्ताधारी सरकार के नेताओं और विभागीय अमले के गठजोड़ से रेत माफिया जमकर काट रहे चांदी

Ravi Sahu

निमाड़ के महान संत सिंगाजी महाराज के 503 वे जन्मोत्सव पर गवली समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा नगरवासियों ने जगह जगह किया स्वागत 

asmitakushwaha

शिक्षकों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment