Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

वृद्ध आशा बाई को नहीं मिला राशन तो कलेक्टर ने दुकान से ख़रीदकर घर पहुँचाया अनाज

 

 सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने शनिवार को उचित मूल्य की दुकान कारोपानी का निरीक्षण किया। सेल्सवुमेन अलका मरावी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में सर्वर नही चलने के कारण राशन का वितरण नही हो रहा है । उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त राशन उपलब्ध है, लेकिन सर्वर नही होने के कारण राशन का वितरण नही हो पा रहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राशन वितरण के बारे में खाद्यान्न उपभोक्ताओं से भी चर्चा की।  राशन लेने पहुँची वृद्ध महिला श्रीमती आशा बाई ने बताया कि उसे विगत दो महीने से राशन नही मिला है। जिससे वह बहुत परेशान है। राशन के लिए रोजाना उचित मूल्य की दुकान आ रही है लेकिन सर्वर नही चलने के कारण  राशन नही मिल रहा है। उसने बताया कि उसके परिवार में कोई भी कमाने वाला नही है। वे वृद्ध पति और पत्नि रहते है।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने श्रीमती आशाबाई की समस्या को सुना और इसके परिवार के लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए अपना पर्स निकाला। उन्होंने पटवारी कटारे  को 5 सौ रुपये दिए और वृद्ध आशाबाई के परिवार के लिए  किराना दुकान से राशन खरीद कर उनके घर मे पहुँचावा दिया। कलेक्टर ने इस प्रकार से आशाबाई के परिवार के लिए भोजन का प्रबंध करा दिया। श्रीमति आशाबाई ने की गई मदद के लिए कलेक्टर श्री विकास मिश्रा को धन्यवाद दिया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से राशन वितरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राशन वितरण के लिए सर्वर को दुरुस्त करने को कहा है। जिससे खाद्यान्न उपभोक्ताओं को प्रतिमाह  राशन उपलब्ध होता रहे

*वृद्ध आशा बाई को नहीं मिला राशन तो कलेक्टर ने दुकान से ख़रीदकर घर पहुँचाया अनाज*

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

*कलेक्टर विकास मिश्रा ने किराना दुकान से पांच सौ रुपये का राशन आशाबाई के घर पहुँचाकर दिया*

 

– *कलेक्टर ने शनिवार को उचित मूल्य की दुकान कारोपानी का निरीक्षण किया*
डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने शनिवार को उचित मूल्य की दुकान कारोपानी का निरीक्षण किया। सेल्सवुमेन अलका मरावी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में सर्वर नही चलने के कारण राशन का वितरण नही हो रहा है । उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त राशन उपलब्ध है, लेकिन सर्वर नही होने के कारण राशन का वितरण नही हो पा रहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राशन वितरण के बारे में खाद्यान्न उपभोक्ताओं से भी चर्चा की। राशन लेने पहुँची वृद्ध महिला श्रीमती आशा बाई ने बताया कि उसे विगत दो महीने से राशन नही मिला है। जिससे वह बहुत परेशान है। राशन के लिए रोजाना उचित मूल्य की दुकान आ रही है लेकिन सर्वर नही चलने के कारण राशन नही मिल रहा है। उसने बताया कि उसके परिवार में कोई भी कमाने वाला नही है। वे वृद्ध पति और पत्नि रहते है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने श्रीमती आशाबाई की समस्या को सुना और इसके परिवार के लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए अपना पर्स निकाला। उन्होंने पटवारी कटारे को 5 सौ रुपये दिए और वृद्ध आशाबाई के परिवार के लिए किराना दुकान से राशन खरीद कर उनके घर मे पहुँचावा दिया। कलेक्टर ने इस प्रकार से आशाबाई के परिवार के लिए भोजन का प्रबंध करा दिया। श्रीमति आशाबाई ने की गई मदद के लिए कलेक्टर श्री विकास मिश्रा को धन्यवाद दिया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से राशन वितरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राशन वितरण के लिए सर्वर को दुरुस्त करने को कहा है। जिससे खाद्यान्न उपभोक्ताओं को प्रतिमाह राशन उपलब्ध होता रहे

Related posts

रुझानों में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस ने पार किया 100 सीटों का आंकड़ा, शिवराज कमलनाथ आगे, कई दिग्गज पीछे

Ravi Sahu

बोहरा समाज राजपुर द्बारा हकिमी मस्जिद मे रमजा़न के पवित्र माह मे अंतिम शुक्रवार को नमाज़ अदा की गयी

asmitakushwaha

तेज रफ्तार दोडते ट्रक ने गाय को मारी टक्कर मोके पर हुई मौत पुर्व में भी हो चुकी एक साथ 8 गायो की मौत अनियंत्रित दोडते वहानो से रोज हो रही गौवंशो की मौत रोकथाम मे प्रशासन नाकाम संतोष चौहान

Ravi Sahu

खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र की प्रबल दावेदार श्रीमती आशा मोरे ने अपना बायोडाटा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को पेश किया

Ravi Sahu

भिंड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों के साथ रौन ब्लॉक एवं मिहोना नगर एवं अंचल क्षेत्र में जाकर के पोलिंग बूतों को देखा मिहोना नगर में नगरी निकाय को देखते हुए स्ट्रॉंग रूम,मतगणना स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन को निष्पक्ष,भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने का अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीण एवं नगरीय जन से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी

Ravi Sahu

“श्री महाकाल लोक “लोकार्पण कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment