Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

लापरवाह सचिव जयदेव अवथरे के कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

 

ग्रामीण अंचलों के लिए ग्राम पंचायतें किसी वरदान से कम नही होती है ग्राम पंचायतों को ग्राम की सरकार की पदवी से नवाजा जाता है सचिव सरकार का नुमाईंदा होता है। यही गांव की दशा और दिशा तय करता है लेकिन जब गांव की दशा और दिशा तय करने वाला ही अक्सर गांव में न पहुंचे तो क्या कहियेगा ?
कुरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खवासा के सचिव जयदेव अवथरे है इस सचिव के ऊपर आरोप लगते है कि यह इतने ज्यादा निष्क्रीय है कि यह स्वयं अपनी पंचायत में कई-कई दिन तक नही जाते है हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया गया इस योजना में छूटे हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर इसका लाभ ग्रामीणों को दिलवाना था लेकिन बताया जाता है कि पंचायत सचिव अनेकों दिन ग्राम पंचायत नहीं पहुंचे जिसके चलते ग्रामीण योजनाओं की जानकारी लेने के लिए भटकते रहे लोग आरोप लगा रहे है कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में जयदेव अवथरे सचिव रहे सभी पंचायतों में उनका कार्यकाल लचर ही रहा है खवासा एवं इसके पूर्व की जिन पंचायतों में जयदेव अवथरे सचिव के पद पर पदस्थ रहे है उन पंचायतों में इनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की यदि जांच हो जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा बताया जाता है कि जयदेव अवथरे के कुछ ठेकेदारों से मधुर संबंध रहे है यह जिन भी पंचायतों में रहे उन पंचायतों में ठेका पद्धति से इनके द्वारा कार्य कराये जाने के आरोप इन पर लगे है वही इनके द्वारा कुछ फर्मों को उपकृत करने के लिए उनके बिल बाऊचर लगाकर उन्हें भुगतान भी किये जाने के आरोप भी है। लोगों का कहना है कि विगत वर्षों में हुए भुगतानों की यदि जांच हो जाये तो उन फर्मों के नाम सामने आ जायेंगे जिन्हे भुगतान हुए है
खवासा पंचायत के द्वारा बिना जीएसटी वाले कितने बिलो का विगत वर्षों में भुगतानों किया गया हे इसकी जांच कराये जाने की मांग की गई हे आगे के अंकों में हम आपको बतायेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के बनाने के लिए हितग्राहियों से किसने पेसो की मांग की साथ ही अन्य खर्चों के नाम पर क्यूं बेतहाशा बिलों का भुगतान किया पंचायत ने?,जिला पंचायत एवम जनपद पंचायत के सीईओ से अनेकों जागरूक नागरिकों ने सचिव जयदेव अवथरे की जांच कराई जाने की मांग की हैं।

Related posts

कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक, मेडिकल वार्ड में निकले तीन संक्रमित 

asmitakushwaha

थाना राजपुर पुलिस ने आरोपी द्वारा अपनी पहली पत्नि होते हुये धोखे में रखकर दुसरी शादी कि व दुसरी पत्नि को शादी का पता चलने के बाद भी मना करने पर दुसरी पत्नि के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Ravi Sahu

पुलिस को मिली चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता

asmitakushwaha

नगर परिषद पार्षद के लिए 15 वार्डों के लिए 120 नामांकन हुए दाखिल,27 सितंबर को होगा मतदान कांग्रेस से चेतना दीक्षित तो भाजपा से,शाशि ताम्रकार ने पर्चा किया दाखिल

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

Ravi Sahu

ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी, बेटे समेत 4 की मौत:फैमिली संग हिमाचल घूमने गया था भीलवाड़ा का यार्न कारोबारी, लौटते समय हादसा

Ravi Sahu

Leave a Comment