Sudarshan Today
dindori

देवनाला को पर्यटन के क्षेत्र बढाने क्षेत्र के लोगो की माँग

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी

आकर्षण का केंद्र है देवनाला महादेव शिव ने की है तपस्या

डिडौरी जिले के विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम पंचायत खेरदा में स्थित है जल प्रपात देवनाला डिंडोरी जिले के लोग यहां आते हैं दर्शन करने गुफा में बैठे हैं भगवान शिव शंकर ऊपर से गिरता है जल प्रपात परिक्रमा की पुस्तक में देवनाला का नाम अंकित है कई साधु संतों ने भी की है तपस्या देवनाला का इतिहास बुजुर्ग बताते हैं महादेव शिव शंकर ने यहां कुछ समय रुक कर तपस्या की थी गुफा में बहुत समय तक शेर का आना लगा रहता था पर्यटन के लिए अगर देवनाला का विकास किया जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों की बहुत समय से मांग रही है वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा से लोगों ने मांग की है कि सरकार तक लोगों की मांग पहुंचाने में मदद करें अगर पर्यटन के क्षेत्र में देवनाला को विकसित किया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जा सकता है साथ ही पूरी दुनिया में देवनाला का नाम जाना जाएगा और लोग यहां दर्शन करने आएंगे प्रकृति भंडार से ओतप्रोत देवनालाके लिएलोगों के दिलों में बहुत श्रद्धा है अगर देवनाला का सुंदरीकरण हो तो क्षेत्र का विकास होगा वर्तमान कलेक्टर विकास मिश्रा से लोगों को उम्मीद है की पर्यटन के क्षेत्र में देवनाला को आगे बढ़ाने में उनकी मदद अवश्य मिलेगी जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा और देश-दुनिया में देवनाला का नाम जाना जाएगा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया कि इस विषय में नवागत कलेक्टर महोदय से मांग करेंगे और निश्चित रूप से जनहित में इस मांग को पूरी कराने में कलेक्टर महोदय का सहयोग मिलेगा ऐसा विश्वास दिलाया

Related posts

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के किसान हो रहे परेशान

Ravi Sahu

अमानक चावल के बाद अब निगवानी गोदाम से मध्यान्ह भोजन और सांझा चूल्हा के लिए परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन अमानक गेहूं,जिम्मेदारों के हौसले बुलंद

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, एक सप्ताह करेंगे जागरूक

Ravi Sahu

बगैर निर्माण कराये सप्लायर को किया 14 लाख रुपये का फर्जी भुगतान – काजवेकम स्टापडेम में सामग्री के नाम पर 14 लाख रुपये का फर्जी भुगतान

Ravi Sahu

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

जनहितैषी कार्यो का भुमिपूजन व लोकार्पण के साथ शुरूआत हुई विकास यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment