Sudarshan Today
Bhindमध्य प्रदेश

32000 हजार की आबादी वाला शहर खा रहा है धूल नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान अब करेगे शहर के लोग आंदोलन

 

 

सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे

भिंड मिहोना नगर में काफी समय से लोग धूल से परेशान है नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ और पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान दिन पर दिन धूल के गुब्बारों से दुकानदार व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है जिससे दुकानदार भाइयों की खाने पीने की चीजों पर धूल में लिप्त हो जाती है मिहोना शहर की तीनों मुख्य सड़कें बुरी तरह से खुद चुकी है

लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है नगर पंचायत अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान धूल उड़ने से दर्जनों लोग बीमारी की श्रेणी में जा रहे हैं नगर पंचायत द्वारा केबल दिवाली के समय चार/पांच दिन ही पानी का छिड़काओ किया गया था उस के बाद आज दिन तक कोई भी पानी नहीं छिड़का गया धूल उड़ने से दर्जनों लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं इस पर जिम्मेदार कोई भी अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान नगर के लोगों में भारी आक्रोश है भिंड रोड नया बाजार उरई रोड सदर बाजार
और गांधी तिराहा से लेकर के रिफुदमन स्कूल तक खुदी पड़ी हुई है सड़कें कई संख्याओं में सारे दिन निकलते है वहन तो उड़ती है पतंग की तरह धूल हाथ ठेला वाले और दुकानदार आमजन टू व्हीलर व आसपास में रहने वाले लोग बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं सांस लेने में लोगों को दिक्कत होती है और फेफड़ों पर धूल की किट जम रही है आखिर कब तक लोग इस तरह से गुजारा करेंगे नगर के लोगों का कहना है की जल्द से जल्द हम लोगों की सुनवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे

इनका कहना
नगर में इतनी धूल उड़ रही है की लोग‌ काफी परेशान है और इसकी ओर कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है
डॉ ओम प्रकाश पचौरी कांग्रेस नेता

इनका कहना
नगर पंचायत अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की लापरवाही सामने दिखाई दे रही है सारे दिन इतनी धूल उड़ती है दुकान में रखा हुआ सामान पर धूल की पर्थ दिनभर में 2 इंच चढ़ जाती है
सोनू चौबे दुकानदार सदर बाजार

Related posts

भुजरिया विसर्जन करने गए 50 वर्षीय अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत

Ravi Sahu

अमृत सरोवर योजना में बरती जा रही मनमानी सीएम तक पहुंची जिले भर में लगभग 37 करोड़ 15 लाख की लागत से 101 अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है।

Ravi Sahu

यूथ सोशलग्राम ने अनोखे अंदाज में संपन्न किया 75 दिवसीय हार्ड चैलेंज लगातार दिन- रात देशभर में चला सेवा कार्य, सैकड़ों जरूरतमंदो को मिली मदद

Ravi Sahu

शिवपुरी पुलिस ने थाना कोलारस के अंधे कत्ल का खुलासा कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

आजीविका परियोजना अमरपुर में राजेश पांडे की तानाशाही कागजी कार्यवाही में माहिर जमीनी हकीकत कुछ और इसारा कर रही

Ravi Sahu

कमिश्नर ने किया स्मार्ट सिटी चंदिया के कार्यां का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment