Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

आजीविका परियोजना अमरपुर में राजेश पांडे की तानाशाही कागजी कार्यवाही में माहिर जमीनी हकीकत कुछ और इसारा कर रही

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी

 

ग्राम समिति की जागरूक महिलाओ ने किया किनारा जीविका परियोजना के विकासखंड समनवयक राजेश पांडे की कथनी और करनी में अंतर जमीनी हकीकत से अलग कागजी कार्यवाही में माहिर देखा जाए तो निर्माण कार्यो मे माहिर आजीविका के इस अधिकारी की तानाशाही का विरोध करने वाली महिलाओ को लूप लाईन कर दिया कहा जाए तो राजेश पांडेय के काले कारनामे ग्राम समितियों के आय व्यय के लेखा जोखा से स्पष्ट्र होता है अलग अलग ग्राम समितियों के खातो से जो राशि उस ग्राम समिति से हटकर अन्य ग्राम समितियो में खर्च कराये गये साथ ही कई महिला समूहो के अध्यक्षो को विरोध करने पर हटा दिया गया बड़े बड़े ठेकेदार कान्ट्रेक्टरो के माध्यम से करते है ठेकेदारी  जल्द ही इनके काले कारनामें होगें उजागर पढी लिखी आदिवासी वर्ग की महिलाए करेंगी इनके तानाशाही का खुलाशा इनकी जमीनी हकीकत का होगा पर्दाफाश कि इन्होंने कैसे विना सी एल एफ समितियों के जानकारी के विना जानकारी प्रस्ताव कराया एवं विना अध्यक्ष के हस्ताक्षर आहरण वितरण की कार्यवाही किया  महिलाओ ने इन्हें इन्ही के कार्यालय मे कर दिया था कैद वरिष्ठो के कहने पर समस्या समाधान . करने की वात के वाद दरवाजा खोला था काफी लंबे समय से अमरपुर मे जमे है जल्द ही जांच कराया जाना चाहिए

 

वर्जन भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा अमरपुर

राजेश पांडे आजीविका समन्वयक अमरपुर इनकी कोई शिकायत है सुनने में आते रहा है एक बार महिलाओं ने इन्हें ऑफिस में ही बंद कर दिया था मुझे जानकारी लगी थी और मैं वहां गया था महिलाओं ने मुझे समस्या बताया की इनके द्वारा लंबे समय से उनका भुगतान नहीं किया गया था मैंने राजेश पांडे से इस विषय में बात किया उन्होंने भुगतान करने की बात कही थी तब जाकर महिलाओं ने ऑफिस का दरवाजा खोला था लेकिन इनकी शिकायत है महिलाओ ने माग की है इनका यहां से तबादला किया जाना चाहिए कई विषय आए हैं इन विषयों को लेकर के मैं जिले के कलेक्टर महोदय से बात करूंगा और जांच भी कराया जाएगा

वर्जन राजेश पांडे आजीविका समन्वयक अमरपुर

वार वार सुदर्शन टुडे टीम के फोन करने पर फोन न उठाना जबाब देने से बचते नजर आये

सुदर्शन टुडे ….डिण्डौरी

आजीविका परियोजना अमरपुर में राजेश पांडे की तानाशाही कागजी कार्यवाही में माहिर जमीनी हकीकत कुछ और इसारा कर रही

ग्राम समिति की जागरूक महिलाओ ने किया किनारा

आजीविका परियोजना के विकासखंड समनवयक राजेश पांडे की कथनी और करनी में अंतर जमीनी हकीकत से अलग कागजी कार्यवाही में माहिर देखा जाए तो निर्माण कार्यो मे माहिर आजीविका के इस अधिकारी की तानाशाही का विरोध करने वाली महिलाओ को लूप लाईन कर दिया कहा जाए तो राजेश पांडेय के काले कारनामे ग्राम समितियों के आय व्यय के लेखा जोखा से स्पष्ट्र होता है अलग अलग ग्राम समितियों के खातो से जो राशि उस ग्राम समिति से हटकर अन्य ग्राम समितियो में खर्च कराये गये साथ ही कई महिला समूहो के अध्यक्षो को विरोध करने पर हटा दिया गया बड़े बड़े ठेकेदार कान्ट्रेक्टरो के माध्यम से करते है ठेकेदारी जल्द ही इनके काले कारनामें होगें उजागर पढी लिखी आदिवासी वर्ग की महिलाए करेंगी इनके तानाशाही का खुलाशा इनकी जमीनी हकीकत का होगा पर्दाफाश कि इन्होंने कैसे विना सी एल एफ समितियों के जानकारी के विना जानकारी प्रस्ताव कराया एवं विना अध्यक्ष के हस्ताक्षर आहरण वितरण की कार्यवाही किया महिलाओ ने इन्हें इन्ही के कार्यालय मे कर दिया था कैद वरिष्ठो के कहने पर समस्या समाधान . करने की वात के वाद दरवाजा खोला था काफी लंबे समय से अमरपुर मे जमे है जल्द ही जांच कराया जाना चाहिए

वर्जन भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा अमरपुर
राजेश पांडे आजीविका समन्वयक अमरपुर इनकी कोई शिकायत है सुनने में आते रहा है एक बार महिलाओं ने इन्हें ऑफिस में ही बंद कर दिया था मुझे जानकारी लगी थी और मैं वहां गया था महिलाओं ने मुझे समस्या बताया की इनके द्वारा लंबे समय से उनका भुगतान नहीं किया गया था मैंने राजेश पांडे से इस विषय में बात किया उन्होंने भुगतान करने की बात कही थी तब जाकर महिलाओं ने ऑफिस का दरवाजा खोला था लेकिन इनकी शिकायत है महिलाओ ने माग की है इनका यहां से तबादला किया जाना चाहिए कई विषय आए हैं इन विषयों को लेकर के मैं जिले के कलेक्टर महोदय से बात करूंगा और जांच भी कराया जाएगा
वर्जन राजेश पांडे आजीविका समन्वयक अमरपुर
वार वार सुदर्शन टुडे टीम के फोन करने पर फोन न उठाना जबाब देने से बचते नजर आये

Related posts

भूतड़ी अमावस पर कालिया देव पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन, नशामुक्ति अभियान सफल बने- पटैल

Ravi Sahu

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु जैन की अनोखी पहल

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत करकी के साप्ताहिक हाट बाजार की नीलामी प्रक्रिया 18/03/2024 को ग्राम पंचायत करकी मे

Ravi Sahu

राजस्थान दिवस उत्सव का हुआ आगाज़, कला-संगीत में दिखा मरुधरा का रंग

Ravi Sahu

गल्ला मण्डी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर दी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंच सौपा ज्ञापन गल्ला मण्डी में अव्यवस्थाओं के कारण फेल रही है गंदगी हो रही हैं चोरियाँ

Ravi Sahu

Leave a Comment