Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन, नशामुक्ति अभियान सफल बने- पटैल

 

 

पथरिया

 

बाल विवाह मुक्त अभियान, नशामुक्ति अभियान चलाने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति पथरिया द्वारा किया गया

इस बैठक में उपस्थित विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर कार्यकर्ता दिलीप कुमार पटेल ने बताया की आज बाल विवाह मुक्त अभियान हमारे लिए सभी के जागरूक करना है,और हमारे गांव में एक भी बाल विवाह ना हो, इसलिए सब मिलकर प्रयास करें,यह एक गंभीर मुद्दा है, बाल श्रम और बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा है बाल विवाह बहुत पुरानी एक सामाजिक बुराई है ,, इसके साथ-साथ समाज में नशा मुक्ति हो इसलिए भीख मांगने वाले बच्चों आजकल नशा उपयोग कर रहे हैं उनकी पहचान कर, चाईल्ड विभाग को सूचित करें,यह अभियान सफल बनेंतो वही नीलेश विश्वकर्मा पी एल भी ने कहा सभी एनजीओ युवा सामाजिक कार्यकर्ता इस पर ध्यान देकर पहल करें, हमारे लिए किशोर किशोरी बाल श्रम और बाल-विवाह मुक्त अभियान चला कर लोगों को जागरूक करना है,अगर हमारे गांव में बाल श्रम,बाल विवाह,या कोई अवैध नशा का कारोबार हो रहा है तो पुलिस को सूचित करें,इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त, नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी, दिलाई गईत तो वही मध्यप्रदेश जन अभियान की नावाकुंर संस्था धरातल विकास समिति के जीवन यादव ने सेक्टर स्तरीय बैठक में अपना विषय रखा नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा बाल-विवाह मुक्त भारत निर्माण हेतु एक अखिल भारतीय शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य में गांव की महिलाएं और समुदायों की निरंतर भागीदारी अनिवार्य है, इसके साथ-साथ, नगर/ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति इस अभियान में सहयोग करें,इस हेतु दीवार लेखन,भी कर सकते हैं एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इस हेतु समितियां प्रयास करें, उन्होंने अंकुर अभियान,मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात रखीं

तो वही अमरदीप जनजागरण समिति के विजय तिवारी ने कहा प्राकृतिक खेती हेतु भी हम काम करें, हर समिति आदर्श पंचायत के लिए काम करें और एक अच्छे कार्य की प्रेरक कहानी तैयार करें आदि विषयों पर अपनी बात रखी

इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दुबे,सुदेश चौरसिया, राहुल सेन,शुभम पटैल, रोहित पटैल, अटल भू जल योजना के विकम सिंह ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,सांसा के आदित्य सिंह,सुजनीपुर से राजेन्द्र अहिरवार,नोरू से राजेन्द्र पटैल,दीपक पटेल बांसा कलां ग्रामपंचायत से धनश्याम पटैल, जगदीश सिंह,विजय तिवारी सूखा, सत्यम पटेल जमुनिया, राजेंद्र पटेल मारा,बंसत पटेल नेहरू युवा केंद्र, नंदरई,सुनील पटैल इमलिया, अशोक पटैल मोहनपुर, आदि बैठक में शामिल रहे

Related posts

गुरुवार को सुबह खबर प्रकाशित होते ही सड़क के आजू-बाजू की सफाई शुरू हुई

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिलवानी के उत्कृष्ट विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन ।

asmitakushwaha

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल

Ravi Sahu

स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल देगी यह खबर

sapnarajput

जौनपुरिया खंडार विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

Leave a Comment