Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ खसरा और रूबेला से बचाव के लिये जरूरी है टीका – डा.आर.एस.पाण्डेय

 

आशीष नामदेव शहडोल

 

शहडोल। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ए.एन.एम प्रशिक्षण केन्द्र शहडोल में मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये डा. आर.एस. पाण्डेय न कहा कि खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बिमारियां हो सकती है। इसी तहर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बिमारी सहित अन्य बिमारी हो सकती है, लेकिन इस टीका के कारण इस तरह की बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों के सत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु विभागीय अमले को निर्देशित किया। इस अभियान का प्रथम चरण माह नवम्बर 2022 में 14 से 19 नवम्बर तक तथा द्वितीय चरण माह दिसम्बर 2022 में 19 से 24 दिसम्बर तक चलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशुमन सोनारे ,डॉ. सुनील हथगेल शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शहडोल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज द्विवेदी जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, उपस्थित रहें।मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ
खसरा और रूबेला से बचाव के लिये जरूरी है टीका – डा.आर.एस.पाण्डेय
आशीष नामदेव शहडोल
शहडोल। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ए.एन.एम प्रशिक्षण केन्द्र शहडोल में मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये डा. आर.एस. पाण्डेय न कहा कि खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बिमारियां हो सकती है। इसी तहर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बिमारी सहित अन्य बिमारी हो सकती है, लेकिन इस टीका के कारण इस तरह की बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों के सत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु विभागीय अमले को निर्देशित किया। इस अभियान का प्रथम चरण माह नवम्बर 2022 में 14 से 19 नवम्बर तक तथा द्वितीय चरण माह दिसम्बर 2022 में 19 से 24 दिसम्बर तक चलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशुमन सोनारे ,डॉ. सुनील हथगेल शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शहडोल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज द्विवेदी जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, उपस्थित रहें।

Related posts

युवती के अपहरण के बाद गुस्से में व्यापारी ,मुकम्मल बन्द कर जताया कड़ा एतराज ,शाहपुर के हिंदूवादी संगठन जता रहे हैं, कड़ा विरोध

asmitakushwaha

10 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर देश भर में होगा आशा उषा पर्यवेक्षक का प्रदर्शन

Ravi Sahu

अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में की गई वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की जांच

Ravi Sahu

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्य समिति बैठक संपन्न

Ravi Sahu

बालविवाह न हो इसके लिए पूरी प्रयासरत है राजपुर पुलिस प्रशासन- थाना प्रभारी राजेश यादव

asmitakushwaha

कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए कैंपों का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment