Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

थाना राजपुर पुलिस ने एक पिकअप में अवैध रूप से 08 केड़े भरकर वध हेतु महाराष्ट्र तरफ ले जाते हुये पकड़ा, चालक फरार, पिकअप में से 60 लीटर कच्ची शराब भी जप्त

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

 

राजपुर बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में अवैध पशु परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये एंव क्रुरतापुर्वक पशुओं को भरकर परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यावाही के लिये सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गये जिस पर राजपुर टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एस.डी.ओ. पी. श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जो राजपुर टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध गौवंश परिवहन करने वालो की पतारासी करते टीम को रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप सनगांव रोड़ तरफ से बैल भरकर वध हेतु राजपुर तरफ से पलासनेर महाराष्ट्र की ओर ले जाने वाला है। जो टीम द्वारा सनगांव रोड़ राजपुर के पास
घेराबंदी करते एक सफेद कलर का पिकअप का चालक उसके पिकअप को खतरनाक तरिके चलाकर लाया और पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका और पिकअप को लेकर भागने लगा जो टीम द्वारा पिछा करते पिकअप चालक ने हाटबैड़ी राजपुर में टर्न में पिकअप को पलटी खिला दी और चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। टीम द्वारा पीकअप को
चैक करते पिकअप क्रमांक MP/09/GE / 9572 का होकर उसमें अवैध रुप से गौवंश रस्सीयो से बांधकर क्रुरता पुर्वक
08 केडे ठूस ठूस कर भरे हुये मिले तथा ड्रायवर के बगल की सीट के पास 03 प्लास्टिक की केनो में लगभग 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई मिलने पर उक्त पिकअप, 08 केड़े व 60 लीटर कच्ची शराब मौके पर जप्त कर केड़े को गौशाला छोड़ा गया तथा आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रति अधी. एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधी., 6ए, 6 बी / 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधी., एवं 34 (2) आब. एक्ट एवं 184 मो. व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

वही यह रहे शामिल निरी. यशवंत बड़ोले, उनि छन्नुलाल चौहान, सउनि झबरसिंह गोयल, सउनि आशिष पंण्डित, सउनि स्वदेश कुमरावत, आरक्षक – गुणीराम पंवार, बलदेव बघेल, कपील भालेकर, दीपक डोडियार, गेंदालाल सिसोदिया, संजय सिसोदिया, आशिष पाटीदार
थाना प्रभारी टी.आई श्री यशवंत बड़ोले ने बताया कि अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता, गठित समितियों ने प्रारंभ किया अपना कार्य

Ravi Sahu

खान भाई कोल्डड्रिंक की दुकान पर सोडा मशीन से युवक को करंट लगने से हुई मौत

Ravi Sahu

अंकुर अभियान के तृतीय चरण का आज आखरी दिन प्रशिक्षित शिक्षक बच्चो को ओर भी बहेतर तरीके से सिखाएंगे

Ravi Sahu

भगवान के चबूतरे के नाम से सरकारी जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद नहीं की जा रही कार्रवाई मामला नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 9 का

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 10 अक्टूबर 2023/ जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

Ravi Sahu

राखी संग पाती कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों ने भाइयों से मांगा वचन

Ravi Sahu

Leave a Comment