Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

अंकुर अभियान के तृतीय चरण का आज आखरी दिन प्रशिक्षित शिक्षक बच्चो को ओर भी बहेतर तरीके से सिखाएंगे

राजपूर-: मिशन अंकुर अभियान जो कि 18 मई से अलग अलग चरण में चल रहा है जिसमें प्रथम चरण 18 मई से 22 मई दूसरा चरण 24 मई से 28 मई ओर तीसरा चरण 30 मई से आज 3 जून तक चला जिसमे कक्षा प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के शिक्षको को एफ एल एन के तहत बुनियादी शिक्षा साक्षरता के तहत शिक्षा दी वही एम टी भावना गुप्ता ने बताया कि तृतीय चरण का आज आखरी दिवस है जिसके तहत शिक्षको को भाषा मे प्रक्षिक्षण दिया है और इसमें शिक्षको मौखिक भाषा से लेकर ध्वनि जागरूकता ओर इसके पश्चात स्वंत्रत पठन समय तक हमने सबको साक्षरता का ज्ञान कराया है और इसमें गणित गणित का भी प्रक्षिक्षण हुआ है जिसमे CCPA ,UDL के कार्यक्रम करवाया गया है और हमे यह आशा है कि शिक्षक इसे स्कूलों में ओर भी बेहतर से अपनाएंगे।

Related posts

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

गंभीर जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में जंगल ले जाकर 16 वर्ष की नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को डीएनए नेगेटिव होने के उपरांत भी माननीय न्यायालय द्वारा 20-20 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल-3000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बोल बाले जीतेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं ने फायदा पहुँचाया है ग्रामीण में- मंडल अध्यक्ष जीतू यादव

Ravi Sahu

हर्ष उल्लास के साथ श्री गणपति बप्पा जी को दी विदाई

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

Ravi Sahu

Leave a Comment