Sudarshan Today
निवाडी

शराब पीकर चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त, नशेड़ियों से 10-20 हजार का जुर्माना भरवाई एगी पुलिस

 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी – नशामुक्ति अभियान के तहत निवाड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाहियाँ करवाई जा रही हैं। अवैध शराब विक्रेता, गाँजा विक्रेता व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं वहीं नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल सख्त दिखे। नशे में वाहन चलाने के बहुत बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं। अधिकतम सड़क दुर्घटनाओं में 4 पहिया वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में असंतुलित होकर या तो वाहन को सड़क किनारे गिरा देते हैं या फिर बड़े वाहन से टकरा जाते हैं जिससे मृत्यु, स्थाई अपंगता व विकलांगता की संभावना अधिक रहती है।

अछ्रुमाता तिगैला पर 2 पहिया, 4 पहिया वाहन चालकों को श्वांस परीक्षण किया जिसमें जो भी वाहन चालक नशे की हालत में पाया जाएगा उसका वाहन जप्त कर मेडिकल करवाया जाएगा और चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा जहां पुलिस न्यायालय से निवेदन करेगी कि अरोपी पर 15 हजार रूपये से अधिक राशि का जुर्माना अधिरोपित करें। एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल ने आमजन से निवेदन किया है कि यदि अपने परिवार, दोस्तों से सहर्ष मिलना चाहते हों तो नशे में वाहन कभी न चलाएं और दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं। वाहन चेकिंग दौरान उनि सिद्धार्थ गौतम, सिपाही राहुल, वरदान, कुमार शानू, अतुक अत्रि व पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।

Related posts

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

Ravi Sahu

चोमो ग्राम की महिला सरपंच और किसानों ने खेत से गाँव तक निकाली तिरंगा रैली

Ravi Sahu

अहिरवार समाज जिला महासम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न 

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में सभागार में हुई बैठक, विभिन्न समितियों का हुआ गठन

Ravi Sahu

चुनाव के लिए अति संवेदनशील दिगवार खुर्द में एसडीओपी व थाना प्रभारी सिमरा आमजन व आदिवासियों के बीच पहुंचे एसडीओपी संतोष पटेल ने गांव वालों को चुनाव में दारू व नोट न लेने की दिलाई शपथ

Ravi Sahu

झांसी से इलाज कराकर लौट रहे दंपति बाईक फिसलने से हुए घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment