Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में देशभक्ति गीतों ने बांधा समा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल और महापौर प्रीति संजीव सूरी रहे मौजूद

 

 

 राजेंद्र खरे कटनी।

 

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार की शाम बस स्टैण्ड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में और विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह के दौरान लोगों ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के सीधे प्रसारण को वर्चुअली देखा और सुना। जिले भर में लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों  और दूरदर्शन में भी राज्य स्तरीय आयोजन व मुख्यमंत्री के भाषण को देखा और सुना।

इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, निगमाध्यक्ष, मनीष पाठक, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि की हैसियत से अपने उद्बोधन में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर स्थापना दिवस आयोजन की परंपरा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने जिला और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि हम दीवाली, होली, क्रिसमस का त्यौहार मना सकते हैं तो, जिस धरती में जन्म लिया, अन्न खा रहे उस धरती का यशगान और गुणगान करना हम सबका कर्त्तव्य है। श्री पाठक ने प्रदेश भर मंस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अभूतपूर्व आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीज, त्यौहार और संस्कारों के महत्व को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर समाज को नई दिशा और नई सोच देने का काम कर रहे हैं।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रदेश प्रगति के नित नये सोपान गढ़ रहा है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नई उम्मीदों के साथ नये मध्य प्रदेश का निर्माण हो रहा है।

इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विकास और समृद्धि की एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में हर वर्ग के नागरिकों का सहयोग और योगदान रहा है। विकास की इस यात्रा में नागरिकों ने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और सरकार के सहयोग से नए रास्ते और नए विकल्प खोज लिए। प्रदेश का स्थापना दिवस हमारे लिए एक उत्सव है। नागरिक स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और हर मुसीबत से दूर रहे। मध्यप्रदेश आत्म-निर्भर बनते हुए आर्थिक समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है। विकास के हर क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के हर क्षेत्र के लिए योजनाएँ बनाई हैं। हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र सरकार की अनूठी योजनाएँ, उदार वित्तीय सहयोग और प्रदेश की नवाचारी विकास रणनीतियाँ मिल कर एक नया मध्यप्रदेश बनाने में सहयोगी साबित हुई हैं।

समारोह को जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व लोगों ने भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम को वर्चुअली देखा व सुना। इसमें शंकर-एहसान-बॉय बैंड के गीत-संगीत और शिव महिमा नृत्य नाटिका ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।

देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

समारोह में देशभक्ति गीतों के धुन पर नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसरा बाल संस्थान के समूह नृत्य और आदिवासी छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य को लोगों ने जमकर सराहा। कृष्ण कला संगीत महाविद्यालय द्वारा एकल नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों को भी खूब वाह-वाही मिली। समारोह में आसरा बाल गृह के छात्रों ने तौबा…..मेरी तौबा…..मेरी निगाहें करती हैं……. तेरे कदमों पर सजदा बोल के देश भक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने लोक नृत्य का मंचन कर समा बांध दिया। जिसे लोगों ने जमकर सराहा।

इस मौके पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम प्रिया चन्द्रावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग  अजय श्रीवास्तव, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव और जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में देशभक्ति गीतों ने बांधा समा
विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल और महापौर प्रीति संजीव सूरी रहे मौजूद

राजेंद्र खरे कटनी।

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार की शाम बस स्टैण्ड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में और विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह के दौरान लोगों ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के सीधे प्रसारण को वर्चुअली देखा और सुना। जिले भर में लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और दूरदर्शन में भी राज्य स्तरीय आयोजन व मुख्यमंत्री के भाषण को देखा और सुना।
इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, निगमाध्यक्ष, मनीष पाठक, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि की हैसियत से अपने उद्बोधन में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर स्थापना दिवस आयोजन की परंपरा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने जिला और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि हम दीवाली, होली, क्रिसमस का त्यौहार मना सकते हैं तो, जिस धरती में जन्म लिया, अन्न खा रहे उस धरती का यशगान और गुणगान करना हम सबका कर्त्तव्य है। श्री पाठक ने प्रदेश भर मंस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अभूतपूर्व आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीज, त्यौहार और संस्कारों के महत्व को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर समाज को नई दिशा और नई सोच देने का काम कर रहे हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रदेश प्रगति के नित नये सोपान गढ़ रहा है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नई उम्मीदों के साथ नये मध्य प्रदेश का निर्माण हो रहा है।
इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विकास और समृद्धि की एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में हर वर्ग के नागरिकों का सहयोग और योगदान रहा है। विकास की इस यात्रा में नागरिकों ने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और सरकार के सहयोग से नए रास्ते और नए विकल्प खोज लिए। प्रदेश का स्थापना दिवस हमारे लिए एक उत्सव है। नागरिक स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और हर मुसीबत से दूर रहे। मध्यप्रदेश आत्म-निर्भर बनते हुए आर्थिक समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है। विकास के हर क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है।
महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के हर क्षेत्र के लिए योजनाएँ बनाई हैं। हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र सरकार की अनूठी योजनाएँ, उदार वित्तीय सहयोग और प्रदेश की नवाचारी विकास रणनीतियाँ मिल कर एक नया मध्यप्रदेश बनाने में सहयोगी साबित हुई हैं।
समारोह को जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व लोगों ने भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम को वर्चुअली देखा व सुना। इसमें शंकर-एहसान-बॉय बैंड के गीत-संगीत और शिव महिमा नृत्य नाटिका ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
समारोह में देशभक्ति गीतों के धुन पर नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसरा बाल संस्थान के समूह नृत्य और आदिवासी छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य को लोगों ने जमकर सराहा। कृष्ण कला संगीत महाविद्यालय द्वारा एकल नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों को भी खूब वाह-वाही मिली। समारोह में आसरा बाल गृह के छात्रों ने तौबा…..मेरी तौबा…..मेरी निगाहें करती हैं……. तेरे कदमों पर सजदा बोल के देश भक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने लोक नृत्य का मंचन कर समा बांध दिया। जिसे लोगों ने जमकर सराहा।
इस मौके पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम प्रिया चन्द्रावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव और जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

सबको साथ लेकर चलना सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की पहचान- कलेक्टर सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त पर अपर कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर

asmitakushwaha

ईसागढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूक हेतु निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को रस्सी से बांधकर ले जाने को लेकर युवक कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

Ravi Sahu

बड़ा अच्छा है खरगोन_शहर, बचाकर रखें घोल न दे जहर- डीआईजी श्री सिंह

asmitakushwaha

PCC के करीब पेड़ पर चढ़ा 6 फीट लंबा सांप मंत्री विधायकों और अफसरों के घरों में दहशत

Ravi Sahu

Leave a Comment