Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

*डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार में नेशनल स्पोर्ट्स मीट परिक्षेत्रीय खेलों के त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगिता महाकुंभ का हुआ शुभारंभ*   *असफलता एक चुनौती है, जिसे स्वीकार कर सफलता की ओर आगे बढ़े: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर* 

 

 आशीष नामदेव शहडोल

बुढार। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार में डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट परिक्षेत्रीय खेलों के त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को वींणा वादिनी मां सरस्वती जी के प्रतिमां पर माल्यार्पण कर तथा हॉकी के जादूगर विश्व विख्यात खिलाड़ी ध्यानचंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा मशाल प्रज्वलित कर किया गया।

डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 सब जोनल के त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर के मुख्य अतिथि में तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के चेयरमेन सी.एल. सरावगी, म.प्र. परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिन्हा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, खेल संयोजक प्राचार्य एस.के. मिश्रा, प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव, प्राचार्य जी.के. उद्गाता, प्राचार्य पी.सी. सिंह, प्राचार्य मनोज एस. करमोर, प्राचार्य आर.पी. मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती सुचिता कटारिया, श्रीमती रीता तिवारी, उमेश वर्मा, मनीष दीक्षित के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट परिक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यालयीन प्रतिभागियों ने 50 तथा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, बालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार के प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथ तथा मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुये कहाकि – हम सभी अत्यंत ही सौभाग्यशाली हैं कि – म.प्र. परिक्षेत्र के सह-निदेशक एस.के. सिन्हा नें हमारे विद्यालय को सब जोनल लेवल का खेल संपन्न करवाने का अवसर प्रदान किया है जिसे पूरे उत्साह से यह संपन्न होगा।

इस अवसर पर म.प्र. परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिन्हा ने कहाकि – डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 के महाकुंभ का अवसर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार को मिला है, जहां 11 स्कूलों के मध्य त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और विद्यालयीन छात्र अपने प्राचार्यों तथा क्रीड़ा शिक्षकों के मार्गदर्शन में विविध खेलों का प्रदर्शन कर निश्चित ही अपना तथा अपने विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।

खेल प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथ शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने कहाकि – खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है, और वे अपनें लक्ष्यों की ओर अग्रसर होते हैं।

मुख्यातिथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने प्रतिभाओं को प्रेरणा प्रदान करते हुये कहाकि – असफलता एक चुनौती है, जिसे सहर्ष स्वीकार कर सफलता के लिये संघर्ष करें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

श्री डी.सी. सागर नें कहाकि – शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयां अर्जित करने, ऐसा षिक्षार्थी अध्ययन करें कि वह कंठस्थ हो जाये और प्रत्येक छात्र को अपने गुरुजनों का सदैव आदर व सम्मान करना चाहिये।

इस अवसर पर डी.सी. सागर ने – नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने तथा ऐसा करने वालों को रोकने की सलाह दी तथा विद्यालय प्रांगण में रैली निकाले जाकर उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई।

डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 का शुभारंभ 14 अक्टूबर को किया गया जो आगामी 16 अक्टूबर तक डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार में खेल प्रतियोगिता होगी।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने कहाकि – डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन बुढार में किया गया है जो निश्चित ही प्रशंसनीय है – विद्यालयीन छात्रों को खेल से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है, वहीं स्वस्थ रहने खेल का जीवन में अति महत्व है।

डी.ए.वी. स्कूल स्पोर्ट्स मीट (सब जोनल) खेल प्रतियोगिता में – क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, दौड़, रिलेरेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज सहित विभिन्न खेलों का आयोजन बुढार में सम्मपन्न होगा जिससे लगभग 600 प्रतिभागी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विशिष्टरूप से पार्षद श्रीमती सुमित्रा नामदेव, उग्रभान अवस्थी, पत्रकार मोहन नामदेव, प्राचार्य सुधाकर शर्मा, यासिर कैफी, रामभजन गुप्ता की उपस्थिति रही।

Related posts

पुलिस ने दस दिनो में पेट्रोल पंप पर लूट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी के साथ एक पिस्टल और बाइक की जप्त

Ravi Sahu

घास से तैयार हो रही है यज्ञशाला, 11 जनवरी से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा

Ravi Sahu

झिरन्या सरपंच संघ ने ली आपातकालीन बैठक रोजगार की कमी सरपंच हो रहे परेशानस भी पंचायतों में लोगो का पलायन हो रहा हैं

Ravi Sahu

डिंडौरी जिले के वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्रवाई प्रारंभ*

Ravi Sahu

नगर आगमन पर कसरावद वविधायक सचिन यादव का किया स्वागत

Ravi Sahu

अंकुर अभियान के तृतीय चरण का आज आखरी दिन प्रशिक्षित शिक्षक बच्चो को ओर भी बहेतर तरीके से सिखाएंगे

Ravi Sahu

Leave a Comment