Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

घास से तैयार हो रही है यज्ञशाला, 11 जनवरी से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

जुलवानिया– मकर संक्रांति के अवसर पर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है मां दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के संयोजक विजय यादव, दीपक शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी से 15 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें 11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सत चंडी पाठ एवं हवन संपन्न होगा जिसके लिए घास बांस से यज्ञशाला बनाई जा रही है 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी बैंड बाजे ढोल ताशे आदिवासी लोक नृत्य के साथ मातृशक्ति द्वारा सिर पर कलश रखकर नगर के प्रमुख मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी दुर्गा प्रतिमा को बग्गी पर विराजित कर नगर में भ्रमण कराया जाएगा मुख्य आचार्य चेतन उपाध्याय बड़वानी की उपस्थिति में मुख्य यजमान हिंदू जागरण मंच प्रांत सहकार वा दीपक शर्मा सपत्नीक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मैं रहेंगे आयोजन समिति के प्रमुख अखिलेश साहू ने बताया कि 12 जनवरी को शिव शक्ति पार्थिव पूजन अभिषेक तथा मंडप प्रवेश का कार्यक्रम रहेगा 13 जनवरी को शतचंडी पाठ, हवन तथा रात्रि में निमाड़ी प्रसिद्ध गायक तुलसीराम पटेल राजपुर की भजन संध्या होगी 14 तारीख मकर सक्रांति पर शतचंडी पाठ हवन एवं रात्रि में भजन गायक शुभम रघुवंशी खरगोन एवं सुश्री वंशिका साहू ओझर द्वारा जगराते की अनुपम प्रस्तुति दी जाएगी 15 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ भंडारा रहेगा यज्ञशाला को प्रतिदिन मंदिर समिति के रुखडिया वर्मा, प्रखर साहू, आशीष जायसवाल, निक्कू साहू शुभम वर्मा, सुधांशु वर्मा संकेत गुप्ता अक्षय साहू सहित 25 कार्यकर्ता मिलकर निर्माण कर रहे हैं

उज्जैन से आया शिखर कलश रतलाम से चांदी का छत्र और मुकुट

मंदिर में लगने वाले मुख्य शिखर कलर्स मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा उज्जैन से लाया गया है मंदिर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, महेश कडवाल ने बताया कि मुख्य कलश के यजमान संतोष गुप्ता, मंदिर शिखर मंदिर कलश के यजमान दुर्गेश दिनेश जायसवाल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाल मशीन के यजमान कान्हा वाडीले, घंटी के यजमान राजेश जी गुप्ता राजपूर, विजय जी साहू जुलवानिया, नंदी दीपक के यजमान श्रीमती शोभा राधेश्याम साहू चांदी का छत्र पवन साहू, चांदी का छत्र एवं मुकुट दीपक जी जयसवाल भाटियान द्वारा प्रदान जा रहा है,

Related posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिपल्यामोची में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

Ravi Sahu

अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की लोकसभा चुनाव में जिले के कई बूथ कांग्रेस मुक्त हो जायेंगे – प्रीतम सिंह

Ravi Sahu

बजरंग दल शौर्य यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

भिकन गांव में भारतीय पत्रकार संघ की तहसील इकाई का गठन

Ravi Sahu

डायन प्रथा उन्मूलन पर जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

asmitakushwaha

Leave a Comment