Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झिरन्या सरपंच संघ ने ली आपातकालीन बैठक रोजगार की कमी सरपंच हो रहे परेशानस भी पंचायतों में लोगो का पलायन हो रहा हैं

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

 

झिरन्या आज दिनांक 25 मई गुरुवार को जनपद सभागृह में सरपंच संगठन ब्लॉक झिरन्या की बैठक रखी गई जिसमें देखा गया है कि सभी सरपंच साथियों के चेहरे पर मायूसी का माहौल था सभी ने एक स्वर में यही कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की राशि नहीं आने से सभी सरपंच परेशान हो रहे हैं नए कार्य स्वीकृत नहीं होने से कई पंचायतों में लोगों का पलायन हो रहा है सरपंचों का कहना है कि हमें कहा जाता है कि जिस पंचायत में 20 कार्य प्रगति रत है उस पंचायत में नया कार्य नहीं दिया जाएगा सरपंचों का कहना है जो 20 कार्य पैसे नहीं आने के कारण पूर्ण नहीं हो रहे वे कार्य पुराने कार्यकाल के हैं जिसका भार नए सरपंचों पर नहीं आना चाहिए गांव में हो रहे पलायन को रोकने के लिए अति शीघ्र सभी पंचायतों में दो दो 3 3 कार्य की स्वीकृति अति शीघ्र प्रदान करें मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण मजदूर वर्ग कार्य बंद कर देते हैं मजदूरों का भुगतान समय पर अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए मनरेगा अंतर्गत कार्यों में जो एनएमएस सिस्टम लगाया है क्योंकि झिरन्या ब्लॉक ट्राइबल एवं दुर्गम क्षेत्र में बसा होने के कारण नेटवर्क की समस्या बनी रहती है जिसके चलते एनएमएस करना मुश्किल होता है दुर्गम क्षेत्र को देखते हुए बिना एनएमएसए मस्टर जमा होना चाहिए सरपंचों ने यह भी कहा की पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की गिनती में केवल सामुदायिक कार्यों की गिनती हो हितग्राही मूलक के कार्य इसमें नहीं जोड़ा जाए आवास योजना का आवंटन अभी तक नहीं आया है इसलिए सरपंचों के लिए आवास के हितग्राहियों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है आवास योजना की सूची में से पात्र हितग्राहियों के नाम अपात्र बताकर काट दिए हैं अतः उन पात्र हितग्राहियों के नाम आवास योजना की सूची में फिर से जोड़ा जाए संगठन अध्यक्ष शर्मिला लखन मंडलोई ने कहा कि हमारा कार्यकाल 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है लेकिन हमारी उपलब्धता 0 है सरपंचों की परेशानियों को देखते हुए शासन की ओर से कुछ ठोस कदम उठना चाहिए सरपंचों की परेशानियों को लेकर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे हम सभी सरपंच संगठन एक साथ है अगर हमारी समस्याएं अति शीघ्र दूर नहीं होती तो हम ठोस कदम की ओर पहल करेंगे बैठक में झिरन्या ब्लॉक के सभी सरपंच उपस्थित रहे

Related posts

लाडली बेटियों का किया सम्मान, मुख्यमंत्री के द्वारा लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से लाडली दिखाइए

Ravi Sahu

मिशन अंकुर अभियान के तहत 371 शिक्षकों को दिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

asmitakushwaha

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक सपंन्न

Ravi Sahu

बारिश बनी मुसीबत कई गांव की फसले हुई चौपट

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया

Ravi Sahu

100 किलोमीटर पैदल चलकर गाडरवारा पहुंची पत्रकार अधिकार यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment