Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

अमरपुर मुख्यालय में 50 लाख की लागत से वन रहे सामुदायिक भवन की दुदर्शा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष सरपंच रामनाथ उद्दे ग्रामीणो के हस्तक्षेप के वाद काम रुका घटिया निर्माण तोड़कर होगा निर्माण

 

डिण्डोरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

 

अमरपुर मुख्यालय मे लम्बे अर्से की माँग के वाद सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ ठेकेदार के कर्मचारियों ने काम भी शुरू किया प्लन्थ स्तर के काम मे लगभग दो से ढ़ाई फिट कालम के गड्ढे खोदे गये इतना ही नहीं लूज मिट्टी मे विना कंक्रीट डाले विना जाल विछाय कालम खडे कर दिये गये साथ ही नीव एक इंच भी खोदे बगैर मिट्टी की परत के ऊपर ईटी की जुड़ाई शुरु कर दी गई कहानी यही समाप्त नही होती मौके पर बोर्ड भी नही लगाया गया ठेकेदार के अलग अलग कर्मचारी किसी का कहना है कि भवन 50 लाख की है कोई 40 लाख और कोई 70 लाख इस तरह इस तरह अन्धेर नगरी चौपट राजा की कहावत पर काम चल रहा था बताया जाता है कि काम आदिम जाति कल्याण विभाग से कराया जा रहा है इस भवन के बारे मे ठेकेदार और इजीनियर से वात करने पर पहले तो काम सही होना बताया गया लेकिन घटिया काम नही करने देने एवं काम रुकवा देने की बात पर फोटो ग्राप्स एवं वीडियो चाही गई फोटो वीडियो मे काम की दुर्दशा देखने पर उनके भी होश उड़ गये और पूरा खराब काम अलग कर नये शिरे से काम करने की बात कही गई इससे तो एक वात सिद्ध हुई की काम में इंजीनियर भी नही आया है इस विषय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित सरपंच गजेन्द्र ठाकुर सरपंच रामनाथ उद्दे उपसरपंच सेन्की चन्द्रोल माखन साहू अनिल साहू भाजपा के लोग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से वात की गई तो उन्होंने काम की जानकारी न होना बताया इस तरह अमरपुर जनपद मुख्यालय की स्थिति है तो बाकी पंचायतो के वारे मे आप खुद ही जान सकते है भाजपा के कार्यकर्ताऔ के कारण एक गलत तरीके से कराये जा रहे निर्माण पर ब्रेक ती लगाया गया उम्मीद है अच्छा निर्माण होगा

Related posts

ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार से मौसम में बदलाव बारिश शूरु

Ravi Sahu

आज ओबीसी महासभा द्वारा जिला भोपाल में जिला स्तर पर अंकिता त्रिपाठी अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें ओबीसी की प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत तरावटा एवं सिलावटी में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे शामिल

Ravi Sahu

अपर्णा का सुयश स्कूल गाँव का नाम किया रोशन

Ravi Sahu

Leave a Comment