Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत तरावटा एवं सिलावटी में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

सुदर्शन टुडे गुना

।।गुना विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य द्वारा विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदाय किये प्रमाण पत्र एवं स्‍वीकृति आदेश।।

कलेक्टर के निर्देशन में शासन के निर्देशानुसार भारत विकसित संकल्प यात्रा जारी है। केंद्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देना है एवं उन्‍हें लाभांवित किये जाने के उद्देश्‍य से गुना जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रही है।इसी क्रम में आज गुना के ग्राम पंचायत तरावटा एवं सिलावटी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ की गयी और संदेश वाचन, स्वच्छता गीत, स्वस्थ्य बालक-बालिकाओं को पुरूस्कार, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं पेंशन स्वीकृति आदेश का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रर्दशनियों का अवलोकन किया गया। ड्रोनप्लाय एवं रथ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य, श्री अमित शर्मा पगारा मण्डल अध्यक्ष भा.ज.पा., श्री आशीष रघुवंशी मंडल उपाध्यक्ष भा.ज.पा, श्री भगवती प्रसाद शर्मा मण्डल महामंत्री भा.ज.पा., श्री सतेंद्र सेन मण्डल मंत्री भा.ज.पा. व अन्य अतिथिगण, श्रीमति भावना शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत तरावटा, श्री छोटेलाल आदिवासी सरपंच ग्राम पंचायत सिलावटी अन्य पदाधिकारीगण सहित डे-नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री, पी.आई.यू. गुना श्री बीएल चौबे उपस्थित रहे।

 

 

 

Related posts

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मिलित होंगे राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि*

Ravi Sahu

दौड़ प्रतियोगिता में बरुआसागर खिलाड़ियो का दबदबा

sapnarajput

अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई युवती की मौत

asmitakushwaha

विधायक कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

Ravi Sahu

आगामी लोकसभा चुनाव व होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 31मार्च को देपालपुर में।

Ravi Sahu

राजपुर के कपड़ा दुकान में भीषण आग रंगीला टू कपड़ा शोरूम में लगी आग लाखो का माल जलकर हुआ राख

Ravi Sahu

Leave a Comment