Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

भक्ति भाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ 35 फुट ऊंचे रावण पुतला का हुआ दहन

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

 

बुढार। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा बुढार नगर के स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में श्री दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसे देखने नगर तथा आसपास के नागरिकों का विशाल हुजूम उत्सव स्थल पर पहुंचा और विविध कार्यक्रमों के मध्य रावण दहन संपन्न हुआ।

श्री दशहरा उत्सव समिति द्वारा विजयादशमी का पावन पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश द्विवेदी, जैतपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, सोहागपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी के आतिथ्य में तथा सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामभजन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष उपरांत 5 अक्टूबर को नगर तथा आसपास के नागरिकों को दशहरा उत्सव देखने का अवसर मिल सका और चंद समय में कार्यक्रम आयोजन के लिये गये निर्णय पर युवा उत्साही आगे आये जिसमें नगर परिषद ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने अपनी सहभागिता निभाई।

दशहरा उत्सव कार्यक्रम स्थल पर – देवी जागरण के कलाकारों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत गीतों का श्रद्धालुओं को भरपूर लाभ अर्जित कराया, वहीं देश भक्ति गीत के साथ ही, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, श्री लक्ष्मण तथा माता सीता जी की झांकी तथा मां काली नृत्य, कत्थक नृत्य, पंडा नहीं माने रे के मनोरम प्रस्तुति के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही समाज सेवा में दायित्व निर्वहन करने वाले तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों व नगर परिषद बुढार के नवनिर्वाचित पार्षदों का आयोजन समिति द्वारा साल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से – नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, राजकुमार सरावगी, शेखर चौधरी, दौलत मनवानी, सी.एम.ओ. शिवांगी सिंह बघेल, श्रीमती माधुरी मिश्रा, अनामिका सिंह, दीपक शर्मा, राकेश तिवारी, अंजय सिंह, दुर्गेश पांडेय, रवि रजक, गोरेलाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मंगेश गुप्ता, राजीव शर्मा, अतुल शुक्ला, प्रशांत गुप्ता की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अतिथि विभाग प्रचारक- राकेश द्विवेदी ने पर्व की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये कहाकि -भगवान श्रीराम ने सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी, ऐसे भगवान श्रीराम हम सभी देशवासियों के पूज्यनीय वंदनीय तथा अनुकरणीय है। श्री द्विवेदी ने कहाकि – अहंकार का कोई योगदान समाज में सार्थक नहीं है, जिसके परित्याग का यह पर्व हम सभी को संदेश देता है।

जैतपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहाकि – सत्य की सदैव जीत हुई है, असत्य का कोई स्थान नहीं है, विजयादशमी का यह पर्व आपसी सद्भाव को प्रगाढ़ करने का संदेश देता है।

विधायक मनीषा सिंह ने उत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने आयोजन समिति की सराहना की।

विशिष्टअतिथि सोहागपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने विजयदशमी की सभी को शुभकामना देते हुये कहाकि – यह पर्व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है और इस मार्ग पर चलकर निश्चित ही ऊंचाइयां हासिल की जा सकी है और निरंतर हासिल की जाती रहेगी जो जीवन का मूल मंत्र भी है।

इस अवसर पर श्री सरावगी ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामना देते हुये कहाकि – परिषद का अध्यक्ष चाहे जो भी बने, नगर विकास को प्रथम प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि नागरिकों में यह उम्मीदें हैं और नगर के मध्य स्थित श्री नारायण सरोवर स्थल पर शिवजी के मंदिर का नवनिर्माण को प्राथमिकता दें इस कार्य हेतु मैं 25 लाख की राशि स्वयं प्रदान करूंगा और आगे भी राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

दशहरा उत्सव समिति के सचिव श्रीकृष्ण गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, नागरिकों तथा क्षेत्रीय जनों का स्वागत करते हुये कहाकि – उत्सव में सभी की उपस्थिति व सहभागिता से आयोजन भव्यता प्राप्त कर सका है, जो नगर के लिये अतिप्रशंसनीय है।

कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने – दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद पाठक, सचिव श्रीकृष्ण गुप्ता, राजू सेठिया, योगेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, राकेश मिश्रा, शैलेंद्र सराफ, भूपेंद्र सिंह, का प्रयास सराहनीय रहा।

दशहरा उत्सव समिति ने – नगर के वरिष्ठ जनों, स्वयंसेवीयों तथा नवनिर्वाचित पार्षदों का कार्यक्रम के मध्य शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

सर्व श्री रोहणी प्रसाद गर्ग, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, राम लखन शुक्ला, गोविंद बारी, पुरुषोत्तम दास बारी, के.सी. भट्ट, फल्ली चौधरी, गोपालदास आहूजा, सुरेश दशोरे, रामबाई लहंगीर, रामेश्वर गौतम, राजकुमार केवट, विनोद गुप्ता तथा नवनिर्वाचित पार्षद – श्रीमती शालिनी सरावगी, श्रीमती सुमित्रा नामदेव, श्रीमती सविता सिंह, जूली रजक , सुधा बारी, गीता प्रजापति,शेखर चौधरी, मो. शाहिद खान (चीनी), हर्ष पाठक, हरिशचंद्र केवट को सम्मानित किया गया।

दशहरा पर्व पर 35 फुट पहुंचे विशालकाय रावण पुतले का दहन आकर्षक आतिशबाजी के मध्य किया गया।

दशहरा उत्सव में एस.डी.ओ.पी. अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा ने पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की जिससे पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो सका वही नगर परिषद के उपयंत्री सी. पी. पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।

दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद पाठक ने उत्सव को भव्यता प्रदान करने में सहयोग करने वाले सभी सम्मानीय जनों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन दशहरा समिति के सचिव श्रीकृष्ण गुप्ता ने किया।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे गृह ग्राम, सुनी लोगों की समस्याएं कराया निराकरण

Ravi Sahu

टाईम्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

Ravi Sahu

हत्या के आरोपि का 8 दिन में मकान नहीं टूटा तो देवास में होगा आंदोलन सोनकच्छ तहसील ब्राह्मण समाज संघ ने दिया टोंकखुर्द में ज्ञापन,,,,,

Ravi Sahu

नेपानगर विधानसभा भाजपा की पूर्व विधायक सुमित्रा कास्टेकर इन दिनों फर्जी मार्कशीट को लेकर चर्चाओं में

Ravi Sahu

हरियाली महोत्सव के तहत लायन्स क्लब ने स्कूली बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

*काछीबड़ौदा की वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित में अंश पूंजी के नाम पर लू

Ravi Sahu

Leave a Comment