Sudarshan Today
बैतूल

रेणुका सिद्ध पीठ धामनगांव में विधायक ने 50 मीटर चढ़ाई चुनरी

भैंसदेही/मनीष राठौर

 

धामनगांव में शारदेय नवरात्र के पावन अवसर पर भैंसदेही विधायक धरमू सिंग सिरसाम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुदगाव चौपाटी के हनुमान मंदिर से पुजा अर्चना कर चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया यह यात्रा बाजे-गाजे और माता के जयकारों के साथ सुबह 10 बजे निकली 50 मीटर चुनरी यात्रा 5 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक और समर्थक 1 बजें धामनगांव पहुचे, वहीं ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल होकर महिलाओं द्वारा सुंदर डांड़ीयां नृत्य कर पुष्प वर्षा कर भव्य चुनरी यात्रा का स्वागत किया ।

महाआरती के साथ विधायक ने चढ़ाई चुनरी सुख समृद्धि की कामना रेणुका सिद्ध पीठ चुनरी यात्रा लेकर पहुंचे विधायक धरमू सिंग सिरसाम और कार्यकर्ताओं ने पुजा अर्चना कर महाआरती के साथ पहाड़ी पर विराजमान माता रेणुका, मां अम्बा, मां दुर्गा तीनों महाशक्तियों की पुजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाकर यात्रा का समापन किया। जानकारी देते हुए विधायक धरमू सिंग सिरसाम ने बताया कि रेणुका सिद्ध पीठ एक चमत्कारी स्थल है यहां भगवान परशुराम की माता रेणुका ऊंची पहाड़ी पर विराजमान हैं इसके दर्शन मात्र से हर दुःख दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी यहां आने से पुरी होती है। यह क्षेत्रवासीयों का सौभाग्य है कि भगवान परशुराम की माता रेणुका का स्थल भैंसदेही के धामनगांव में है और हमें निरंतर उसके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है सारदेय नवरात्र में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर क्षेत्र की सुख समृद्धि जनता जनार्दन की मंगल कामनाओं के लिए शनिवार को सैकड़ों माता के भक्तों द्वारा गुदगाव चौपाटी से यह चुनरी यात्रा निकालकर रेणुका सिद्ध पीठ पहुंचकर पुजा अर्चना के साथ इसका समापन किया गया। यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का विधायक ने सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

चुनरी यात्रा में यह मुख्य रूप से रहे उपस्थित पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनय शंकर पाठक, संजय मावसकर, पिकी तिवारी ,अशोक अडलक,दिनेश दवंडे,बबन राठौर, धर्मराज महाले,तिलकचंद साहू, हनवतराव पांसे, दिनेश देशमुख, सुरेश महाराज, वासुदेव महाजन,भीमा चिल्हाटे, विश्वनाथ देशमुख,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ पाढर निमपानी जस्सी ढाबे के पास भोपाल से बेतूल आ रही वर्मा बस में लगी भीषण आग

rameshwarlakshne

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

manishtathore

भीमपुर चौकी लोकार्पण करने पहुँचे सांसद डीडी उइके,कांग्रेस विधायक धरमूसिंग सिरसाम व एसपी सिमाला प्रसाद

asmitakushwaha

सहायक मंडल इंजीनियर ने किया सरकारी राशि का अपव्यय

Ravi Sahu

नियमों को दरकिनार कर पेट्रोल पंप से सटे वेयर हाउस का किया चयन गेहूं उपार्जन केंद्र के चयन में बड़ी गड़बड़ी हुई उजागर, ना परिसर की उपलब्धता ना डब्ल्यू डीएआर का लाइसेंस

Ravi Sahu

जिसने गांव को आदर्श पंचायत नहीं बनने दिया जिसने 15 लाख नहीं मिलने दिया उसके लिए एक करोड …..!!!

Ravi Sahu

Leave a Comment