Sudarshan Today
बैतूल

सहायक मंडल इंजीनियर ने किया सरकारी राशि का अपव्यय

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे जिला ब्यूरो चीफ

बैतूल। रेलवे स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत और मेंटेंनेस के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपए का बजट रेलवे द्वारा आवंटित किया गया और इस बजट के आधार पर बकायदा टेंडर लगा और वर्क आर्डर भी जारी हुआ। यहां तक सब ठीक था, लेकिन इस राशि में से बड़ी राशि सहायक मंडल इंजीनियर मध्य रेलवे बैतूल सोनल सुखदेवराव बिसेकर ने अपने आवास पर खर्च कर दी। जबकि ऐसा करने की उन्हें कोई पात्रता ही नहीं थी। यह एक तरह से शासकीय धन का अपव्यय है। बताया गया कि सहायक मंडल इंजीनियर सोनल सुखदेवराव बिसेकर ने अपने ए-6 आवास के सौंदर्यीकरण में जो राशि का दुुरुपयोग किया है इसको लेकर रेलवे के कर्मचारियों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि उनके आवासों के मेंटेनेस के लिए आई राशि का यह एक तरह का दुरुपयोग है। रेलवे के इन कर्मचारियों से मिल रही शिकायत के आधार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक शारिक खान ने रेल मंत्री को शिकायत करने के साथ-साथ डीआरएम नागपुर मंडल को एक लिखित शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2023 को निविदा क्रमांक डीआरएम डब्ल्यू डीएनजीपी/47/2023/02 के माध्यम से एक करोड़ बीस लाख रुपए का टेंडर लगाया गया था और यह राशि बैतूल जिले के 15 रेलवे स्टेशन के रेलवे आवास के मेंटेनेस के लिए जारी की गई, लेकिन इस राशि में से बड़ा हिस्सा सहायक मंडल इंजीनियर ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने आवास ए-6 के सौदर्यीकरण पर खर्च किए, इसलिए इस मामले में जांच करवाई जाए और कार्रवाई की जाए।

Related posts

उच्च न्यायालय की अवहेलना कर आदिवासियों की ज़मीन कब्जाने पंहुंचा प्रशासन,जेसीबी घेर कर बैठे ग्रामीण

Ravi Sahu

एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई,बैतूल के 8 और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त

asmitakushwaha

भाजपा के एक जिला पदाधिकारी के निवास पर लिखी गई राहुल को अध्यक्ष बनाने की पटकथा

asmitakushwaha

जब घोड़ी पर बैठकर मंडप में पहुंची दुल्हन, दूल्हा ही नहीं सभी बाराती भी पड़ गए हैरत में

Ravi Sahu

सरकारी स्कूलों में कैसे सुधरेगी शिक्षा की क्वालिटी जब गायब मिले आधे शिक्षक

asmitakushwaha

नियमों को दरकिनार कर पेट्रोल पंप से सटे वेयर हाउस का किया चयन गेहूं उपार्जन केंद्र के चयन में बड़ी गड़बड़ी हुई उजागर, ना परिसर की उपलब्धता ना डब्ल्यू डीएआर का लाइसेंस

Ravi Sahu

Leave a Comment