Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर हुआ संपन्न।

 

 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का प्रथम शिविर ग्राम पंचायत निहाली मे हुआ संपन्न,32 योजनाओं का पात्रता अनुसार आवेदन प्राप्त किये गए दो बजे तक 130 आयुष्मान कार्ड से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया,

पलसूद :-ग्राम पंचायत निहाली मे केंद्र व राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की 32 योजनाओं का जिला कलेक्टर के निर्देशन मे पात्रता अनुसार लाभ दिलाने हेतु शिविर प्रभारी सुरेशचंद्र राठौड़ व सेक्टर अधिकारी मानसिंह सेहरे के नेतृत्व मे प्रथम शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आइसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग के पटवारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्त्ता के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति हुवे दो बजे तक 110 आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया पटवारी दीपक भाबर द्वारा अदला भारसिंग का ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया दो आवेदन ईकेव्हाइसी के लिए भेजा गया, 300 डिजिटल स्थायी जाति प्रमाण पत्र पर पटवारी पंचनामा पूर्ण किया गया शिविर सामाजिक न्याय विभाग की इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, निशक्त पेंशन योजना, विधवा पेंशन,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पात्रता पर्ची सहित विभिन्न योजनाओं के दो बजे तक 180 आवेदन प्राप्त हुवे जिनका निराकरण करते हुवे एक्सेल शीट मे एंट्री कर द्वितीय शिविर मे स्वीकृति पत्र सौपे जायेंगे शिविर प्रभारी द्वारा प्लानिंग कर टीम के सदस्यों को टेबल लगाकर आवेदन तैयार कर रजिस्टर मेंटेन किया गया शिविर से पूर्व 32 योजनाओं का सर्कुलर पंचायत मुख्यालय के सुचना पटल पर चष्पा किया गया व सभी सर्वे टीम को 32 योजनाओं का सर्कुलर उपलब्ध कराया है जिसके आधार पर बसाहट चौपाल पर घर घर जाकर हितग्राही का चिन्हांकन, पात्रता की शर्ते, आवश्यक लगने वाले डॉक्यूमेंट, योजना का नाम की जानकारी दी गयी थी सर्वे के दौरान चिन्हाकित पात्र हितग्राहियो का नाम, समग्र आईडी, मोबाइल, योजना का नाम जिससे लाभान्वित किया जाना है या किया गया की जानकारी प्रतिदिन लिंक के माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गयी सर्वे टीम मे आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्त्ता, सहायिका, शिक्षक, अन्य शामिल है, सभी परिवारो तक पंहुच कर रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है, शिविर प्रभारी व सेक्टर द्वारा भी परिवारों मे जाकर हितग्राहियो को कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है और कौन से योजनाओं से वंचित है की पहचान कर शिविर मे लाभ लेने हेतु हितग्राहियो को अवगत कराया गया आयुष्मान कार्ड स्कूल मे जाकर बनाने का कार्य किया गया, समग्र आईडी बनाने के साथ पात्रता पर्ची बनाने का कार्य भी होगा,प्रथम शिविर मे आवेदन लेकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा व द्वितीय शिविर के पहले आवेदन स्वीकृत /अस्वीकृत का कार्य किया जाकर स्वीकृति देकर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा सर्वे के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान कल्याण योजना, दिव्यांगता लाभ, पेंशन प्रकरण, सीएम आवासीय भू अधिकार योजना, आयुष्मान कार्ड, सहित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी

शिविर व सर्वेक्षण के दौरान सरपंच रीता रावत, जिआऱएस अनिल चौहान, सीएचओ दीपमाला पीपलदे, एएनएम सुनीता नारगावे, शिक्षक केवल अलावे, दिलीप चौहान, सायसिंग सेनानी, सुरभान रावत, वेचान रॉवत,कलसिंह पिपलोदे,मुकेश बर्डे, ओंकार रावत,शाहरुख़, करन निर्गुड़े,रविन्द्र कुशवाह,सुलोचना सोलंकी, सावन्ति पिपलोदे, नरमिया रावत, गीता रावत, संतु रावत, गोमती खन्ना, सुशीला पटेल, रेखा रावत, आशा सुनीता रावत सहायिका बसंती रावत सहित सभी कर्मचारी उपस्थित,रहे,राजेश पिपलोदे, शांतिलाल रावत ऑपरेटर भी उपस्थित थे।

Related posts

टिकरिया पुलिस प्रशासन सुस्त , अवैध कारोबार चरम सीमा पर 

Ravi Sahu

मारवाड़ी समाज गणगौर उत्सव प्रारंभ

Ravi Sahu

पुलिस जन संवाद में समन्वय व व्यवस्था पर हुई चर्चा

Ravi Sahu

मेडिकल की पढाई अब हिंदी में अच्छी शुरूआत- कमिश्नर  हिंदी के माध्यम से चिकित्सा विज्ञान की मूल अवधारणा  आम लोंगो तक पहंचेगी- कमिश्नर

Ravi Sahu

गेंहू के समर्थन मूल्य पर सवा सौ रूपए बोनस राशि जारी, अब किसानो को प्रति क्विंटल 2400 रूपए देय होंगे

Ravi Sahu

अंत्योष्टि की राशि की प्रधान

Ravi Sahu

Leave a Comment