Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

टिकरिया पुलिस प्रशासन सुस्त , अवैध कारोबार चरम सीमा पर 

दलालों के खिलाफ कई अपराधिक मामले , प्रशासन नतमस्तक

नारायणगंज क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी और जुआ फड़ का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पार कर रहा है , परंतु मंडला जिले का प्रशासन कोई बड़ी घटना के इंतजार की ताक लगाए बैठा हुआ है , मंडला जिले की नारायणगंज तहसील में अवैध कारोबार प्रशासन की सहमति से फल फूल रहा है नारायणगंज क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद , पुलिस का खौफ ना के बराबर नारायणगंज मुख्यालय में सट्टा कारोबार गली मोहल्ले में बेखौफ फल फूल रहा है , सूत्रों की जानकारी अनुसार पुलिस प्रशासन को हर हफ्ते मुआवजा तौर पर राशि भी प्राप्त करवाईं जा रही है जिसके कारण पुलिस प्रशासन खामोश बैठा हुआ है , आए दिन सट्टे में लुट रहे गरीब लोगों के घर तबाह हो रहे हैं परंतु प्रशासन मलाई खाने में व्यस्त हैं जिला प्रशासन खामोश, क्षेत्रीय नेताओं की सह में बढ़ रहा अवैध कारोबार सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रशासन टिकरिया को सट्टा और जुआ फड़ से इतनी अवैध कमाई हो रही है कि वै अपनी ड्यूटी ही भूल चुके हैं , नारायणगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव में अवैध सट्टा का धंधा फल फूल रहा है परंतु प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर खामोश बैठा है , पुलिस प्रशासन को अवैध कारोबार पर सहयोग करने की ऊर्जा क्षेत्रीय नेताओं द्वारा प्राप्त हो रही है जो खुद इन अवैध कारोबार में हिस्सेदारी रखते हैं। जुआ फड़ और सट्टा का कारोबार करने वाले दलालों के ऊपर पहले से कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है , परंतु स्थानीय प्रशासन इन दलालों पर इस तरह मेहरबान है कि उन पर कार्रवाई करने से पहले फोन पर संपर्क कर लिया जाता है

Related posts

विश्वविद्यालय की हैण्डवाल टीम में हुआ चयन

Ravi Sahu

आज दिनाँक 24/21/2022 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा तिवारी एसडीएम सबलगढ़ द्वारा अलखिया खोह स्थित वृद्धाआश्रम की भूमि जिस पर अतिक्रमण हो रहा था

Ravi Sahu

8 मार्च को ग्राम सभाओं का किया जाएगा आयोजन

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पीथमपुर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनमानस को किया जागरूक

Ravi Sahu

राजपुर थाना क्षेत्र की भागसूर चौकी में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत,पुलिस थाना राजपुर में मर्ग कायम कर की जा रही जांच

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने लाड़ली बहनों के साथ की बैठक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क  

Ravi Sahu

Leave a Comment