Sudarshan Today
सिरोंज

राशन की हेराफेरी को लेकर सेल्समैनों पर उठने लगे सवाल

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज उपभोक्ताओं के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आने वाले राशन की कालाबाजारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राशन वितरण करने के लिए तैनात सेल्समैनों द्वारा की जाने वाली धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है। कागजी खाना पूर्ति कर राशन गोल-मोल करके सेल्समैन अपनी जेबें भर रहे हैं। उपभोक्ताओं के हक पर डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी निगरानी न होने की वजह से भर्राशाही पूरे शबाब पर है। जनपद पंचायत सिरोंज के अंतर्गत आने बाली दर्जनों पंचायतो में राशन दुकान संचालित करने वाले जिम्मेदार इस काली करतूत से अनजान बने हुए है राशन में हेराफेरी करने बाले कई सेल्समैन के मन में डरे हुए है उन पर जाँच हुई तो गाज गिरेगी जिसमे वसूली हो सकती है

जांच में उजागर होगी सेल्समैन की धांधली

उपभोक्ताओं के हक का राशन सेल्समैनों के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है जबकि सोसाइटी में दिया जाने वाला राशन बिना वितरण के ही गायब हो रहा है। सेल्समैन द्वारा राशन वितरण में की जाने वाली अनियमितताओं की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है । ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने जांच की तो धांधली उजागर हो सकती है जिसका डर सेल्समेनों में भरा हुआ है

अनियमितताओं में संलिप्त है दर्जनों सेल्समैन

नगर सिरोंज व लटेरी के ऐसे हालात है की सेल्समैन अपनी नौकरी बचाने के चक्कर में लगे है वही सेल्समेनों के हालात ऐसे है की नौकरी बचाएं या बसूली से बचें लगातार मामले उजागर होते जारहे है अमीरगड, गुलाब गंज, नेकान, लीधोड़ा, आदि के दर्जन भर पंचायत के ग्रामीणों ने भी जनसुनवाई में ज्ञापन दिया है पूर्व में भी सेल्समेनों पर धान्द्ली के आरोप लगे है ! ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि उनके नाम पुनः जोड़े जावे। जिससे कि उन्हे राषन मिल सके। इस दौरान नीलम अहिरवार,मथरालाल,हरि सिंह,मुलायम सिंह,पूरन सिंह,तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related posts

लापरवाही के कारण नहीं हुआ एडमिशन जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

राष्ट्रपति के लिए द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

Ravi Sahu

सरपंच एवं जनपद सदस्यों की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मीडिया प्रभारी बनें निखिल राजपूत

Ravi Sahu

युवा समाज सेवी ने जन्मदिन के अवसर पर गायों को खिलाए ओषधि युक्त लडडू

Ravi Sahu

भागवत कथा के तीसरे दिन सती चरित्र रोचक प्रसंग

Ravi Sahu

Leave a Comment