Sudarshan Today
धार

काछीबड़ौदा में मंगलवार को वृहताकार सेवा सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया

सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम की वृहताकार सेवा सहकारी संस्था में 13 सितंबर 2022 मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से नवीन खाद गोदाम भवन में संस्था के वार्षिक साधारण सभा प्रशासक कुसुम पंवार की उपस्थिति में की गई। इस सभा में करीब 1 से 12 विषय से संबंधित बिंदुओं पर ग्राम व क्षेत्र के सेवा सहकारी संस्था के करीब दो से तीन हजार किसान खाताधारियों को इन बिंदुओं से अवगत करवाना था। मगर संस्था के कुछ पदाधिकारी व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तानाशाही के कारण इस साधारण सभा में मात्र 20 से 30 किसान उपस्थित हुए हैं। कुछ किसानों ने हमारे संवाददाता को बताया है कि इस नवीन खाद गोदाम पर साधारण सभा का कार्यक्रम रखा था। और इसमें जो लोग यहाँ उपस्थित थे उसमें से कई लोग ग्राम के ही थे जिसका इस संस्था से कोई लेना देना नही है।इस संस्था में खाता ही नहीं हैं उनको भी पकड़कर गोदाम पर भीड़ करने के लिए यहां के कुछ नेताओं के द्वारा एकत्रित किए गए थे। खातेदार अंबाराम पिता केसूराम निवासी काछीबड़ौदा ने हमारे संवाददाता को बताया कि मुझे संस्था के कर्मचारी द्वारा तीन-चार दिन पहले सूचना पत्र दिया गया था। जिसमें विषय सूची बनी हुई थी। जिसका सरल क्रमांक 1 से 12 तक बिंदुओं पर चर्चा करना थी। किंतु ग्राम के छुट्टन नेता भैया आकर पहले से ही नवीन गोदाम पर डेरा लगाकर बैठे हुए थे। सूचना पत्र में 12 बिंदुओं में से आधे-अधूरे बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। इस संस्था में साल भर में मात्र एक सभा का आयोजन किया गया था। वह भी नहीं के बराबर हुआ है। जबकी शासन-प्रशासन के नियमानुसार हर माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाना है। परंतु यहां की संस्था में नियमों को ताक में रख दिये हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि संस्था के पास काफी जगह हैं बावजूद सोसायटी का संचालन किराये के मकान में अन्य जगहों पर किया जा रहा है। इस संस्था की ऐसी ही दशा व हालत रही तो संस्था बहुत जल्दी बंद होने की कगार पर आ जाएगी।

Related posts

नौगांव में हुई चैन स्नेचिंग में एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, दूसरे की तलाश जारी

Ravi Sahu

पुलिस जवानों ने सिविल ड्रेस में 15 मनचलो को रोका, की चालानी कार्रवाई 

Ravi Sahu

*ग्राम भेसोला में श्रीमद् भागवत कथा का आज पांचवा दिन,ग्रामीणों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया* 

Ravi Sahu

*महाराष्ट्र की परिवहन यात्री बस खलघाट पुल से नर्मदा नदी में गिरी।* *मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खलघाट बस दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया* *मुख्यमंत्री श्री चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे* *मुख्यमंत्री ने तीन जिलों के अधिकारियों को दिए निर्देश*

Ravi Sahu

बदनावर से रूनिजा मार्ग पर अंधे मोड़ पर संकेतक बोर्ड आखिर कब तक लगेंगे जब तक कोई बड़ा हादसा ना होगा

Ravi Sahu

 *सोयाबीन की फसलों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम किसानों ने तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन* 

Ravi Sahu

Leave a Comment