Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

 *सोयाबीन की फसलों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम किसानों ने तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार)मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा व क्षेत्र के ग्राम कारोदा, धमाना, बेगंदा आदि ग्राम के किसानों ने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम तहसीलदार महोदय अजमेरसिंह गोड़ बदनावर को गुरुवार को लिखित ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि ग्राम व क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत सोयाबीन की फसलें नष्ट हो चुकी हैं। सोयाबीन फसल में पीला मोजेक वायरस पड़ने से सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से पीली पड़ चुकी है इसके साथ-साथ फल व फूल भी नहीं आए। जिसके कारण फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। छोटे-छोटे किसान तो बेमौत सोयाबीन की फसलें नही आने से मर जाएंगे साथ-साथ बैंकों के ऋण को भी कैसे चुका पाएंगे। किसानों ने तहसीलदार महोदय से यह भी अनुरोध किया है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित कर ग्राम व क्षेत्र के किसानों के खेतों में सर्वे करवाकर समस्त बैंकों को निर्देशित करे ताकि बीमा कंपनी से फसल बीमा राशि किसानों को मुआवजे के रूप में मिल सके। उधर किसानों ने लहसुन के संबंध में भी मांग की है कि लहसुन का निर्यात भी किया जाए व उचित लहसुन के भाव दिये जावे जिससे किसान आर्थिक तंगी से उभर जावे व बाजारों के कर्जो से मुक्त हो सके। ज्ञापन का वाचन शाकिर अली उर्फ अप्पू ने किया। ज्ञापन देते समय ग्राम व क्षेत्र के किसान व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

राज्य परिवहन बस स्टैंड में होटलों की भट्टी से निकल रहा जहरीला धुंआ,कई दुकानदार है परेशान,नही होती कार्यवाही

asmitakushwaha

शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में हुए घोटाले की जाँच कर दोषियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाये शिवराज सरकार -ओबीसी महासभा

asmitakushwaha

तीन दिन में ही भोले के भक्तों ने बना दिए 21 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग हिउस के आयोजन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, लगातार चल रहे पूजन अभिषेक जनकल्याण के संकल्प के साथ भक्तों ने बनाये पार्थिव शिवलिंग

Ravi Sahu

बारडोली उत्सव समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

प्रचीन धरोहरों का अस्तित्व खतरें मे रानीरुपमती का मकबरा व अठ्ठार खम्बे जो सारंगपुर की शान माना जाते है।

Ravi Sahu

ज्ञान कुंज एक्सीलेंस स्कूल के सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों ने दी विदाई

sapnarajput

Leave a Comment