Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

 *बदनावर व्हाया रूनिजा,काछीबड़ौदा मार्ग के आजु-बाजू घने पेड़ होने से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा* 

 

काछीबड़ौदा(धार)लेबड़ नयागांव फोरलेन से टच बदनावर से रूनिजा मार्ग पर सड़क के आजु-बाजू घने पेड़ होने के कारण राहगीरों में एक्सीडेंट का भय हमेशा बना रहता है इतना ही नही लेबड़,नयागांव फोरलेन से रूनिजा सड़क पर लोगो ने सड़क के किनारे कचरों के ढेर डाल रखें है जिससे राहगीरों को निकलते समय गंदगी व बदबूदार माहौल में होकर निकलना पड़ता है। इतना ही नही लोगो ने जगह-जगह सड़क के किनारे पर लम्बी-लम्बी रस्सियों से मवेशियों को बांध देते है जिससे क्षेत्र व बाहरी लोगो को निकलने में भारी दुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों को बांधने वाले व्यक्ति को बोलने जाते हैं तो झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही सड़क के आजू-बाजू घने जंगल होने के कारण राहगीरों में एक्सीडेंट होने का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इस सड़क पर अधिकांश मोटरसाइकिल से ही लोग सफर करते है वो इसलिए कि इस सड़क से यात्री बसों का संचालन नही हो रहा है। जितनी भी बसों का परमिट इस मार्ग का है वो बसे अन्य रूट से गुजर रही हैं। इस संबंध मे क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से उक्त समस्याओं को अवगत करवाया गया किंतु आज तक किसी आला अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब तक इस सड़क पर कोई घटना घटित नही होगी तब अधिकारी सुध लेंगे। ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं का निदान करने की शासन-प्रशासन से शीघ्र मांग की है।

Related posts

राज पाट छोड़ सारा वन में करे गुज़ारा राम सा हर पुत्र बलिदानीं होना चाहिए – एस्तोमर की क़लम. ( आभिषेक सिंह तोमर )

Ravi Sahu

झारखंड सरकार के “मिशन वात्सल्य” अंतर्गत प्रयोजन एवं पालन-पोषण देखरेख योजना की दी जानकारी

Ravi Sahu

डिंडौरी:- मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा के लिए चलाया जनजागरुकता चेतना अभियान…

Ravi Sahu

 *ग्राम पंचायत बखतगढ़ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया* 

Ravi Sahu

यादव अहीर समाज राजपुर आज निकालेगा शोभायात्रा

Ravi Sahu

परिषद ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Ravi Sahu

Leave a Comment