Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

एमडीएम की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकडाए प्रधानाध्यापक

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

 

सुदर्शन टुडे..डिंडौरी ….समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में संचालित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान अध्यापक अरविंद पुषाम को एमडीएम के राशि निकालने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, आवेदक मूलचंद के द्वारा पहली किस्त 5 हजार रुपये पहले दे दिया गया था और शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था, जैसे ही सोमवार को समूह संचालक ने प्रधान पाठक को राशि दी उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए अरविंद पुषाम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

समूह से हर माह वसूल रहे थे 02 हजार रुपया

आवेदक मूलचंद ने बताया कि मां दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला चाँदरानी में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है, जिसमे माध्यमिक स्कूल में पदस्थ अरविंद कुमार पुषाम के द्वारा कहा जाता है कि बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मत दो,मुझे 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो,यह लंबे समय से वसूल रहा था, राशि पर समूह को काम से हटने की धमकी देता है। इस बार मांग को बढ़ाते हुए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,जिससे तंग होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत किया था।

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

एमडीएम की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकडाए प्रधानाध्यापक

सुदर्शन टुडे..डिंडौरी ….समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में संचालित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान अध्यापक अरविंद पुषाम को एमडीएम के राशि निकालने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, आवेदक मूलचंद के द्वारा पहली किस्त 5 हजार रुपये पहले दे दिया गया था और शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था, जैसे ही सोमवार को समूह संचालक ने प्रधान पाठक को राशि दी उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए अरविंद पुषाम को गिरफ्तार कर लिया है।

समूह से हर माह वसूल रहे थे 02 हजार रुपया
आवेदक मूलचंद ने बताया कि मां दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला चाँदरानी में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है, जिसमे माध्यमिक स्कूल में पदस्थ अरविंद कुमार पुषाम के द्वारा कहा जाता है कि बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मत दो,मुझे 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो,यह लंबे समय से वसूल रहा था, राशि पर समूह को काम से हटने की धमकी देता है। इस बार मांग को बढ़ाते हुए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,जिससे तंग होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत किया था।

Related posts

बस की टक्कर से दो बाईक सवार घायल

Ravi Sahu

8 किलोमीटर की दूरी तय कर कावड़ यात्रा पहुंची सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जगह – जगह हुआ स्वागत।

Ravi Sahu

*वर्तमान में सरकारी जमीनों पर भूमाफिया ने किये कब्जे…. तो दूसरी और दबंगों ने पूर्व में बिल्डिंग को करवाई धराशाही*

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समाज के हर वर्ग को जोड़कर देश में विकास को नया आयाम दिया- सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल

Ravi Sahu

एक शाम खाटू वाले के नाम हारे का सहारा श्याम हमारा में गूंज उठा मां पूर्णा नगरी भैंसदेही

asmitakushwaha

सोमवार से भीकनगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी नर्शो की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी. हॉस्पिटल के बाहर बैठकर की नारे बाजी मरीज होते रहे परेशान

Ravi Sahu

Leave a Comment