Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*वर्तमान में सरकारी जमीनों पर भूमाफिया ने किये कब्जे…. तो दूसरी और दबंगों ने पूर्व में बिल्डिंग को करवाई धराशाही*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा की सरकारी जमीनो पर कई भू-माफियाओं ने कब्जे कर रखे हैं। ग्राम के ही कुछ भू-माफिया राजनीति की संरक्षण को चलते हुए बेधड़क सरकारी जमीनों पर कब्जा करके मकान का नव-निर्माण करवाए जा रहे हैं। सुना है कि इस संबंध में कुछ भू-माफिया के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उधर ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि जो बदनावर रोड पर नाले के उस पार बनाया गया ग्राम की वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित काछीबड़ौदा का खाद गोदाम जिसका आरोग्य उपस्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय के बीचो-बीच जाने के लिए रास्ता बनाया गया है। इन दोनों अस्पताल के बीच में से जो रास्ता निकाला गया है यहाँ पर 15 से 20 वर्ष पूर्व एक आयुर्वेदिक औषधालय की बिल्डिंग थी जिसमें अस्पताल संचालित हो रहा था व थोड़ी हल्की सी जीर्ण-शीर्ण हो गई थी। तो उस बिल्डिंग को ग्राम के ही कुछ दबंगों ने बिल्डिंग को धराशाही करवाकर पूरा बिल्डिंग का मटेरियल ग्राम के ही लोगों को बेंच दिया था। जिसका आज तक अता-पता नही है। इसके साथ-साथ आयुर्वेदिक अस्पताल की बिल्डिंग नही होने के कारण ग्राम के आरोग्य उपस्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। इसकी पूर्व में भी समाचार पत्रो में खबर प्रकाशित कर शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया था। मगर आज तक किसी की भी जु तक नही रेंगी है। और न ही आज तक उक्त भूमाफिया व दबंगों पर कोई शासन-प्रशासन द्वारा व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण ने बताया कि राजनीतिक के संरक्षण को चलते इन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई शासन-प्रशासन नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से भू-माफिया व दबंगो पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

*इनका कहना है…….*
मैंने अभी-अभी धार में ज्वाईन किया है। 29 अगस्त 2022 को आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए सिविल अस्पताल बदनावर से बी.एम.ओ.महोदय डॉ.मुजाल्दा और हमने काछीबड़ौदा में जाकर मौका मुआवना कर नवीन आयुर्वेदिक बिल्डिंग का प्रपोजल बनाकर भोपाल भेज दिया है। पुरानी बिल्डिंग का मामला मेरी संज्ञान में नही है फिर भी मैं इसको प्रमुखता से दिखवाता हूँ।

*डॉ.रमेश मुवेल*
*जिला आरोग्य अधिकारी धार*

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा ने किया बजरंग दल द्वारा आयोजित शहर में निकली भव्य शौर्य संचलन यात्रा का स्वागत

asmitakushwaha

उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया

Ravi Sahu

नशामुक्ति अभियान अंतर्गत मोटर साईकल सहित दो आरोपी गिरफ्तार*

Ravi Sahu

पानी नहीं आने से खून के आंसू रोता फव्वारा

Ravi Sahu

प्रोजेक्टर से बच्चो की तरह समझा कर उच्च ज्ञान हेतु दिया जा रहा प्रक्षिक्षण शिक्षक के बुनियादी ओर होगी ज्यादा मजबूत

Ravi Sahu

RDVV छात्रों का तृतीय योग शिविर शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment