Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*सरस्वती शिशु मंदिर धमाना में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर धमाना में विराजित भगवान गणेश जी की प्रतिमा को 10 दिन से बड़े हर्षउल्लास के साथ उपासना की गई थी। शुक्रवार को भगवान गणेश जी के इस कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षको व बच्चों के द्वारा भगवान श्री गणेश जी को छप्पन भोग भी करवाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय एच.आर.अमरसिंह देवड़ा वंडर सीमेंट खेरवास और जिला समिति सदस्य मांगीलाल जाट, संघ के जिला सहबौद्धिक प्रमुख राहुल डोडिया व प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह सहित आचार्य परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में एच.आर.माननीय अमरसिंह देवड़ा ने भगवान श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना की गई व भगवान श्रीगणेश जी को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया। वंडर सीमेंट फैक्ट्री खेरवास के एच.आर.अमरसिंह देवड़ा ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया गया है। साथ ही देवड़ाजी ने विद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है कि विद्यालय में किसी की जरूरत होती है तो मुझे याद कर लीजिएगा। हर संभव मदद की अपेक्षा हमेशा रखूंगा। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल जाट व प्रधानाचार्य ने किया। अमृत वचन विद्यालय की दीदी द्वारा लिया गया। राहुल डोडिया कानवन ने आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी सरस्वती शिशु मंदिर धमाना के प्रधानाचार्य गजेंद्रसिंह ने दी।

Related posts

चन्दनपिपलिया मे कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लव कुश भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। 

Ravi Sahu

एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी

Ravi Sahu

140 स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए नगर में पथ संचलन निकाला, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया

Ravi Sahu

हिंदू मुस्लिम युवाओं ने दिया इंसानियत का परिचय असहाय बुजुर्ग का अपनों की तरह किया अंतिम संस्कार

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) और ब्यौहारी विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

अवैध शराब कांड : एसआईटी की गिरफ्त में 3 आरोपी, आबकारी का रवैया सुस्त

Ravi Sahu

Leave a Comment