Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

चन्दनपिपलिया मे कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लव कुश भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। 

 संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। तहसील के ग्राम चन्दनपिपलिया में कुशवाहा समाज के आराध्य श्री लव कुश भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे धर्म ध्वजा फहराते हुए अखाड़े एवं बैंड बाजा नगाड़ों के साथ रथ पर श्री भगवान लव कुश जी का चित्र एवं कलाकारों के द्वारा लव कुश जी के साथ श्री राम जी व हनुमान जी की झांकी का सजीव चित्रण करते हुए चन्दनपिपलिया के खेरापती मंदिर से शोभायात्रा ग्राम में भ्रमण करते हुए मुख्य चौराहे से होते हुए नर्मदा गार्डन पहुंची झांकी के आगे पीछे बड़ी संख्या में समाज वधुं माता बहने चल रही थे झांकी का चित्रण बडा ही मनोहर था शोभा यात्रा में प्रदेश के पद अधिकारी प्रहलाद सिंह कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष कुशवाहा महासभा रायसेन,जिला महामंत्री राजेश कुमार कुशवाहा (शिक्षक) तुलाराम कुशवाहा नर्मदा प्रसाद कुशवाहा, कन्हैया लाल कुशवाह उदयपुरा से खुमान सिंह कुशवाहा गंगाराम कुशवाहा हनुमत सिंह कुशवाहा देवरी से बलराज सिंह कुशवाहा काशीराम कुशवाहा सचिन कुशवाहा विक्की भैया कुशवाहा बरेली से मंशाराम कुशवाहा अशोक कुशवाहा मनोज कुशवाहा बाड़ी से अमर सिंह कुशवाहा गोपाल सिंह कुशवाहा खिलन सिंह कुशवाहा बेगमगंज से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले की सभी तहसीलों से समाज बंधु भारी संख्या में उपस्थित हुए मां नर्मदा गार्डन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें उद्बोधन के दौरान वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा एवं समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत वंदन किया मंच का संचालन धर्मदास कुशवाहा शिक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा श्री लव कुश भगवान की झांकी कलाकारों को एवं अखाड़ा को एवं सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत करने वाली बच्चियों को पांच, पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में राजेश कुशवाहा तहसील अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी समाज बंधु माताएं बहनें एवं अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

SST- टीम द्वारा बम्होरी में चेकिंग के दौरान वाहन से रखे तीन लाख रूपये नगद पकडे

Ravi Sahu

दानोद में साकरिया पिता दुलसिंग की मिली थी लाश पुलिस ने किया मर्ग कायम

Ravi Sahu

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे एवं सुंदरकांड का आयोजन* 

Ravi Sahu

अपने बुरे विचार, गलत आदतें शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिव भक्ति

Ravi Sahu

दो पक्षों में चली लाठी और कुल्हाड़ी एक घायल

asmitakushwaha

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रामीण लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम सराहनीय है ))

Ravi Sahu

Leave a Comment