Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

140 स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए नगर में पथ संचलन निकाला, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

पलसुद –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल पलसुद का रविवार को पथ संचलन निकाला गया स्थानीय श्री राम मंदिर परिसर से दोपहर 3 बजे पूर्ण गणवेश में 140 स्वयंसेवक उपस्थित हुए जिसमें घोष वाहिनी, शस्त्र वाहिनी दंड वाहिनी शामिल हुई मुख्य शिक्षक कौशिक गोले के संकेत पर शाखा लगाई गई जिसके बाद ध्वज प्रणाम और बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण जिला सहयोग रामसागर मिश्रा, जिला सामाजिक समरसता संयोजक भागिराम जी यादव , किशौरसिह चौहन ,आंदीलाल राठौड़ ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया, मुख्य वक्ता रामसागर मिश्रा ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों के लिए स्वयंसेवकों को तैयार रखने की जरूरत है! जिस प्रकार से देश में लगातार हिंदू समाज के सामने कई प्रकार की चुनौतियां आ रही है! जिसके लिए समाज का जन जागरण करने की आवश्यकता है! स्वयं सेवकों ने कदमताल करते हुए श्री राम मंदिर से निवाली रोड , मौसम चौराहा, साईं कॉलोनी , गणेश मंदिर , सेंधवा रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा पथ संचलन का जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

Related posts

आरसेटी दमोह में 30 दिवसीय प्रशिक्षण “ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट” का संपन्न हुआ

Ravi Sahu

अब एक कॉल पर मौके पर पहुंचेगी एंबुलेंस

Ravi Sahu

सेमलपानी सीप नदी पर बना पुल रेलिंग नही होने के कारण दे रहा हादसो को निमंत्रण 

Ravi Sahu

दू जागरण मंच जिला बड़वानी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग

Ravi Sahu

गुम हुए मोबाइल हाथ में मिलने से आवेदकों के चेहरे पर आई मुस्कान

Ravi Sahu

भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment