Sudarshan Today
रायसेन

जिले के शिक्षक नीरज सक्सेना को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर रायसेन मैं उनका भव्य स्वागत

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

वन परिसर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे जिला कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार सहबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी अदिति सक्सेना, शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया आदि कई अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की

रायसेन। ‌ जिले के लिए यह गौरव की बात है कि रायसेन जिले के वरिष्ठ शिक्षक श्री नीरज सक्सेना को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। इससे रायसेन के शिक्षकों का मान बढ़ा है। इसी खुशी को लेकर आज वन परिसर में श्री सक्सेना का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद दुबे और जिला शिक्षा अधिकारी श्री राठौररिया विशेष रुप से उपस्थित हुए। कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री सक्सेना को पुरस्कार मिलने से रायसेन के शिक्षकों में खुशी की लहर है। सैकड़ों शिक्षकों ने आज उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। श्री सक्सेना ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात तो है ही पर यह हर नागरिक के लिए गौरव की बात है। मैं चाहूंगा कि सभी अच्छा काम करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और देश की उन्नति में योगदान दें।

Related posts

पुलिस की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप, शहर में निरंतर गश्त का परिणाम चोरी की घटनाएं हुई कम

Ravi Sahu

एसडीओपी बाड़ी सहित चार पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को गरिमामय समारोह में दीं भावभीनी विदाई, विदाई समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ आयोजित

Ravi Sahu

नकबजनी का खुलासा 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Ravi Sahu

स्वच्छता सर्वेक्षण अब पहले से ज्यादा कठिन:सड़क, सार्वजनिक भवन की दीवारों पर गुटखे के धब्बे मिले तो कटेंगे नंबर, रैंकिंग भी गिरेगी

Ravi Sahu

विशाल चुनरी पदयात्रा यात्रा:आज पंचमी पर निकलेगी इस बार बचुनरी यात्रा में दिखेेगी केरल की झांकी,हाथी ऊंट और घोड़े नाचते हुए होंगे शामिल, भाजपा की कद्दावर नेता सांसद मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती स्वास्थ्य मंत्री और नपाध्यक्ष सविता जमना सेन भी होंगे सम्मिलित, तैयारियां पूरी

Ravi Sahu

सामान्य वन मण्डल रायसेन के नरवर गांव में एक किसान के खेत की कटीले तारों की बागड़ में फंस जाने से मौत हो गई थी

Ravi Sahu

Leave a Comment