Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

*देश के अंतरराष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर को देखने के लिए रवाना हुई वालेंटियर्स की टीम

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

 

शहडोल। बुधवार को मां तुझे प्रणाम योजना में चयनित विद्यार्थी, एनएसएस वॉलिंटियर्स तथा खिलाड़ी रवाना हुए | हुसैनी बॉर्डर व अटारी बॉर्डर देखने के लिए एनएसएस ( NSS) वॉलिंटियर्स साक्षी सिंह राजपूत, सिल्वर मेडलिस्ट मोनिका केवट ,मेधावी शिखा कुशवाहा एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स यशस्विनी सिंह की टीम बुढार से आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा को देखने के लिए रवाना हुये |

यह वॉलिंटियर अपने शहर के जल से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित शहीद स्मारक में जलाभिषेक और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्र भूमि से मिट्टी लेकर अपने शहर वापस लौटेंगे | इस अवसर पर वॉलिंटियर्स के हर्षोल्लास को बढ़ाने के लिए तथा उन्हें शुभकामनाएं देने हेतु सीएमओ नगर पालिका बुढार शिवांगी सिंह बघेल

,पुलिस विभाग से ,डी एल सोलंकी ने उपस्थित दर्ज कर बच्चों का हर्षोल्लास बढाया |

शा.नेहरू डिग्री कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ अनिल उपाध्याय ने एनएसएस वालेंटियर साक्षी सिंह राजपूत, जो कि पंडित एस. एन. शुक्ल विश्वविद्यालय की छात्रा है |

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.एस.नापित तथा प्रोफेसर मुन्ना प्रजापति ने शा. नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढार मे अध्ययनरत मेधावी छात्रा शिखा कुशवाहा को एवं मिक्स बॉक्सिग नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट मोनिका केवट एवं स्टेट कैंपस यशस्वनि सिंह को यात्रा की ढेरों शुभकामनाएं दी |

इस अवसर पर पूर्व विधायक जयसिंह मरावी तथा

तथा टेंम्ट फाउंडेशन शहडोल की मेंबर एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स सृष्टि गुप्ता ,एवं सिल्वर मेडलिस्ट सागर विश्वकर्मा ने वॉलिंटियर्स को ढेरों शुभकामनाएं दी |

Related posts

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों के लिए 32 अधिकारियों का जिम्मा

Ravi Sahu

सीएम राइज विद्यालयों का वर्चुअल भूमि पूजन

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर महोदय के आदेश निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत चैनपुर में आयुष्मान कार्ड छात्र-छात्राओं के बनाने के कार्य जारी है

Ravi Sahu

अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामजी लाल वर्मा को सौंपा मांग पत्र

Ravi Sahu

*मंदिर निर्माण की आधारशिलान्यास में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान*

Ravi Sahu

जिले में अब तक बदले जा चुके हैं 73 पात्र ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

Leave a Comment