Sudarshan Today
सिरोंज

श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह में हुई कींगड़ी गायन की मनमोहक प्रस्तुति

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ

सिरोंज। श्री गणेश मंदिर गणेश की अथांई पर गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को रात्रि में मंदिर परिसर में आदिवासी लोककला पर आधारित कींगड़ी गायन की प्रस्तुति हुई जिसमें केवट समाज के कलाकरों द्वारा देर रात्रि तक ढिमरयाई लोकनृत्य एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर सर्वसेवा केवट कल्याण समिति के कलाकारों द्वारा आकर्षक वेशभूषा एवं आकर्षक नृत्य शैली पर आधारित पथरा पे मिढकईया कौन ने धरी, ढीमर घर बालक जन्मे, तालाब में घोड़ा डाल के आदि ढिमरयाई लोकगीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय को आनंदित कर दिया। समिति के अध्यक्ष परमानंद केवट एवं रामप्रसाद केवट ने भी ढपली, सारंगी, मंजीरा एवं ढोलक की तर्ज पर आधारित अपने मनमोहक गीतों से देर रात्रि तक लोगों को आदिवासी लोककला पर आधारित गीतों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर बीच-बीच में केवट समाज समिति के कलाकरों द्वारा नृत्यों की प्रस्तुति भी दी गई। इससे पूर्व समिति द्वारा सर्व सेवा केवट कल्याण समिति के कलाकरों का स्वागत किया। कार्यक्रम मंे समिति संरक्षक उमाकांत शर्मा, सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।अखंड रामायण पाठ का हुआ शुभारंभ- इस अवसर पर शनिवार को दोपहर में श्री गणेश मंदिर में गणेश की अथांई पर संगीत मय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ भी हुआ। जिसका समापन रात्रि में हुआ। जिसमें समिति सदस्यों सदस्य सहित नगर के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं उपस्थित रहे।

Related posts

पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया जाए लाभ

Ravi Sahu

विष्णु महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन

Ravi Sahu

तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

24 आरक्षक आवास गृह का विधायक उमाकान्त शर्मा ने किया लोकार्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment