Sudarshan Today
सिरोंज

पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। स्थानीय निर्वाचन पंचायत 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी विदिशा के निर्देश अनुसार शुक्रवार को शासकीय लाल बहादुर महाविधालय में पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी का प्रशिक्षण दो पाली में रखा गया। प्रथम पाली प्रातः 10;30 से 1; 30 तक एवं द्वितीय पाली 2;00 बजे से 5;00 बजे तक प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ लालचंद राजपूत ने बताया कि इस बार सभी चारों पदों पंच, सरपंच जनपद पंचायत, सदस्य जिला पंचायत सदस्य के चुनाव मतपत्र के माध्यम से संपन्न होंगे। पंच का मतपत्र सफेद रंग, सरपंच का नीला जनपद पंचायत सदस्य का पीला एवं जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। वही नगरी निकाय के चुनाव ईवीएम मशीन से संपन्न होंगे। पंचायत निर्वाचन में मतदान प्रातः 7; 00 बजे से 3;00 बजे तक होगा।मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना मतदान केंद्र पर ही संपन्न होगी। मतदान अभिकर्ता ओं को मतपत्र लेखा एवं मतगणना अभिकर्ता ओं को मतगणना परिणाम की प्रति पावती प्राप्त कर दी जाएगी। मतदान से संबंधित समस्त बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का निरीक्षण समय-समय पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रवीण प्रजापति ने किया। वही मनोज शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उ,मा,वि , सुनील कुमार चौरसिया ,सी पी मौर्य एवं रोहित तोमर, एसके घोड़ेश्वर और सीपी ठाकुर एवं अन्य मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1 को 4 कक्षाओं में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान दल का गठन, मतदान के पूर्व की तैयारी ,मतदान कैसे करना है पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 2 3 4 के कर्तव्य एवं मतगणना से संबंधित चुनावी प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से एवं मतदान पेटी एवं लिफाफे अन्य सामग्री के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

Related posts

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

अभिभाषक संघ ने न्यायधीष अमजद अली को दी विदाई

Ravi Sahu

सिरोंज में बाढ़ आने की संभावना को लेकर विधायक उमाकान्त शर्मा ने किया क्षेत्र का दौरा,

Ravi Sahu

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 30 वर्ष बाद सिरोंज आगमन कार्यकर्ताओं में आक्रोष – बैठक में 3 घण्टें लेट पहुचें नेता

Ravi Sahu

राहत की बारिश नगर पालिका की नाकामी से बनी आफत सड़क- मोहल्ले की हालात ख़राब

Ravi Sahu

पानी नही तो वोट नही के नारे के साथ किया चुनाव का वहिष्कार पानी बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे वार्ड क्रमाक 20 के नागरिक

Ravi Sahu

Leave a Comment