Sudarshan Today
भैंसदेही

22-22 हजार में बनाए थे ग्राम पंचायत ने यह सोक पीट, पांच महीने में ही हो गए यह हाल, खुद बता रहे गुणवत्ता की कहानी

भैंसदेही मनीष राठौर

जल संरक्षण के नाम पर गांवों में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन, इस भारी भरकम राशि का दुरुपयोग ही अधिक हो रहा है। जल संरक्षण के लिए कई संरचनाएं तो बनाई जा रही है पर वे चंद महीने भी नहीं टिक रही है। इससे खुद ही साफ हो रहा है कि निर्माण केवल कागजों पर दिखाने भर के लिए किया जा रहा है।

भैंसदेही ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में भी ऐसे ही नजारे देखे जा सकते हैं। ग्राम पंचायत का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार इस पंचायत के ग्राम में 5-6 महीने पहले लगभग आधा दर्जन सोक पीट बनाए गए थे। इनमें से प्रत्येक की लागत 22 हजार थी। ग्राम पंचायत द्वारा इनका निर्माण किया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह सोक पीट बस दिखावे भर के लिए ही बनाए गए थे। इसमें मापदंडों के

ग्रामीणों का आरोप है कि यह सोक पीट बस दिखावे भर के लिए ही बनाए गए थे। इसमें मापदंडों के अनुसार न सामग्री लगाई गई और न इस बात का ध्यान रखा गया कि ये कुछ साल तक टिक सके। ग्रामीण कहते हैं कि निर्माण में बमुश्किल 4 से 5 हजार की राशि लगाई गई होगी।

इस तरह से निर्माण किए जाने से ही इस अल्प समय में ही यह पूरी तरह से टूट फूट चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे वो सोक पीट ऐसी संरचना होती है जिसका वैसे कोई सीधा उपयोग लोगों के द्वारा नहीं किया जाता खेत मालिक को पता ही नहीं और फर्जी दस्तावेजों से किसी और ने ही करा लिया फसल बीमा, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत इसके बावजूद यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे स्पष्ट है कि इनके निर्माण में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया। यही कारण है कि यह सभी सोक पीट इस हाल में पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इन निर्माण कार्यों की जांच की जाएं।

जवाबदार अधिकारियों का कहना जब हमने दूरभाष से भैंसदेही विकासखंड के जनपद पंचायत एवं आर ई यस के उपयंत्री उसे फोन पर चर्चा करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं किया

फिर हमने res ae को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मैं गुणवत्ता की जांच करवा कर बता पाऊंगा विवेक तुमडम।।

Related posts

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बागियों पर किया प्रहार कहां कुछ लोगों को गलतफहमी हो जाती है कि वह लोकप्रिय हैं

Ravi Sahu

4 दिनों से सेंट्रल बैंक का काम ठप्प ग्राहक परेशान 

Ravi Sahu

वर्षों से धूनी वाले दादा जी के दरबार में निशान लेकर जाते हैं श्रद्धालु हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पदयात्री निकले दादाधाम जाने के लिए दादा धाम खंडवा के लिए रवाना हुआ जत्था

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बने रानू ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ एवम युवाओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करेगे रानू ठाकुर

Ravi Sahu

4 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं किये जायेंगे ओपीनियन पोल

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओ ने जलाया पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला

Ravi Sahu

Leave a Comment