Sudarshan Today
राजगढ़

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर नमन करने गई एनएसएस की स्वयंसेविका

राजगढ़-संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा यूथ महापंचायत में घोषणा की गई थी कि जो राज्य स्तर पर युवा पंचायत में चयनित बच्चे हैं उन्हें मां तुझे प्रणाम योजना के तहत बॉर्डर पर भेजा जाएगा जिला राजगढ़ से राज्य स्तरीय युवा महापंचायत में चयनित युवती को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला ( अमृतसर पंजाब) की अनुभव यात्रा पर भेजा गया है।पुरे प्रदेश से युवा पंचायत में चयनित युवतियों को भ्रमण के लिए वाघा- हुसैनीवाला (अमृतसर पंजाब) भेजा गया है। राजगढ़ से भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला ( अमृतसर पंजाब) की अनुभव यात्रा में भेजे गए एनएसएस के स्वयंसेवक में तनुषिखा अनंत राजगढ़ शामिल है इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधयों तथा दिनचर्या से अवगत कराना है।साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन प्रदान कराया जाता है।

Related posts

खिलता कमल अभियान से युवाओं को जोड़ने की कवायद,  युवा नीति के लिए युवाओं के लिए सुझाव

Ravi Sahu

पीपीई किट पहनकर लगाए नारे 

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण,समय से ड्यूटी पहुंचने दिए निर्देश।

Ravi Sahu

यह नगर और नगर पालिका मेरी मां है में बेटा बनकर करूंगा सेवा…नपा. अध्यक्ष

Ravi Sahu

मंडावर तालाब के गहरीकरण निर्माण कार्य का नीति आयोग की टीम ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

राजगढ़ अहिंसा चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जिले सारंगपुर ब्लाक अंतर्गत सराली हाई स्कूल में बालक बालिकाओं के साथ चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment