Sudarshan Today
राजगढ़

पीपीई किट पहनकर लगाए नारे 

 

 

कोरोना की आहट, बिना संविदाकर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी कार्य होंगे प्रभावित

 

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल लगातार 9वें दिन भी जारी

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

*राजगढ़।* कोरोना के नए वेरियेंट आने की लगातार आ रहीं खबरों के बीच संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। शासन प्रशासन ने आने वाली महामारी से निपटने के लिए तैयारी करना शुरू कर दी है। लेकिन संविदाकर्मियों की हड़ताल को खत्म करने अथवा उनकी मांगों के निपटारे संबंधी कोई प्रक्रिया अपनाने की शुरूआत अभी तक नहीं की गई। इसका विरोध करते हुए शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने पंडाल में पीपीई किट पहनकर नारेबजी की और शासन का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं, नियमितिकरण और निष्कासित साथियों की बहाली के लिखित आदेश तक हड़ताल जारी रखे जाने की खबरें मिल रहीं हैं। संविदा जिलाध्यक्ष सुधेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को हमारे पांच साथियों में रमेश लववंशी, दुर्गाशंकर शर्मा, सोबरन सिंह चैधरी, मनोज बंशीवाल और अनिल मालवीय ने सिर्फ 15 मिनिट के लिए पीपीई किट पहनी और इस सर्दी के मौसम में उसमें वह पसीने से नहा गए थे। पिछले वर्ष कोरोना मई के महीने में पीक पर था और संविदा कर्मियों ने 8-8 घंटे तक पीपीई किट पहन कर मरीजों की सेवा की। फिर भी हमें हमारे काम अनुसार वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रहीं हैं। यदि शासन का यही रवैया है तो फिर हमें भी सड़को पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। अभी तक संविदा कर्मचारी शांतिपूर्वक हड़ताल कर रहें हैं।

Related posts

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया

Ravi Sahu

राजगढ़ जिला बैठक छापीहेड़ा में परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज का संदेश

Ravi Sahu

सर्व समाज ने मिलकर लगाया कल्पवृक्ष,कैलाशपति ,और रुद्राक्ष।

Ravi Sahu

सुशासन की राह पर राजगढ जिला सुशासन के लिए प्रशासन गांव की ओर।

Ravi Sahu

जनसुनवाई में आए 155 आवेदक

Ravi Sahu

राष्टीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने राजेश खरे।खबर के साथ फोटो प्रदेश अध्यक्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment